हरियाणा

जरा—सी जल्दबाजी ने 3 चिराग बुझएं

पानीपत
मुजफ़्फरनगर ​के पास एक सड़क दुर्घटना में पानीपत के 3 युवकों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रहगीरों की मदद से सभी घायलों को नागरिक हॉस्पिटल भर्ती कराया। जंहा एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया गया । दुर्घटना के शिकार हुए सभी लोग पानीपत के कपडा व्यापारी है ।
एएसआई विजयकुमार ने बताया कि पानीपत निवासी 6 कपड़ा व्यापारी एक कार में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे । मुज्जफरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के ​पास ​ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान कार पलट कर खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 21 वर्षीय अंशुल, 16 वर्षीय हिमांशु तथा 21 वर्षीय राहुल शामिल है,जबकि 26 वर्षीय प्रमोद,25 वर्षीय रविंद्र और 27 वर्षीय मोहित इस दुर्घटना में घायल हो गए। मृतक अंशुल और हिमांशु के पिता की पानीपत ​सब्जी मंडी के पास दुकान हैं दोनों चाचा-ताऊ के लड़के हैं। दोनों लड़के अपने मां-बाप के एक ही लड़के थे।

Related posts

प्रदेश सरकार बांटेगी मिर्च का स्प्रे

कोर्ट परिसर में फायरिंग, युवक की पीठ को छूकर लगी गोली, महिला वकील सहित 3 लोगों पर आरोप

राष्ट्रपति ने की हरियाणा के इस जिले की सराहना