हरियाणा

जरा—सी जल्दबाजी ने 3 चिराग बुझएं

पानीपत
मुजफ़्फरनगर ​के पास एक सड़क दुर्घटना में पानीपत के 3 युवकों की मौत हो गई जबकि 3 गंभीर रुप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रहगीरों की मदद से सभी घायलों को नागरिक हॉस्पिटल भर्ती कराया। जंहा एक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल के लिए रैफर कर दिया गया । दुर्घटना के शिकार हुए सभी लोग पानीपत के कपडा व्यापारी है ।
एएसआई विजयकुमार ने बताया कि पानीपत निवासी 6 कपड़ा व्यापारी एक कार में सवार होकर गंगा स्नान के लिए हरिद्वार जा रहे थे । मुज्जफरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के ​पास ​ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान कार पलट कर खाई में गिर गई। इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 21 वर्षीय अंशुल, 16 वर्षीय हिमांशु तथा 21 वर्षीय राहुल शामिल है,जबकि 26 वर्षीय प्रमोद,25 वर्षीय रविंद्र और 27 वर्षीय मोहित इस दुर्घटना में घायल हो गए। मृतक अंशुल और हिमांशु के पिता की पानीपत ​सब्जी मंडी के पास दुकान हैं दोनों चाचा-ताऊ के लड़के हैं। दोनों लड़के अपने मां-बाप के एक ही लड़के थे।

Related posts

पिता और चाचा बने दानव, मासूम बच्चों की गोली मारकर की हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

गांवों में कोरोना रोकने के लिए हर पंचायत में खुलेगा कोविड आइसोलेशन सेंटर, पंचायतों को मिलेगी स्पेशल ग्रांट – दुष्यंत चौटाला

राज्य मंत्री अनूप धानक के कार्यालय व शिक्षा सदन में कई कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव