हरियाणा

हिसार सहित कई जिलों के एसपी बदले, प्रदेश में 34 आईपीएस के ट्रांसफर

हिसार,
हरियाणा सरकार ने मंगलवार को बड़ी संख्या में आईपीएस के ट्रांसफर कर दिए। 34 पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर एवं नियुक्ति आदेश जारी किए गए। हिसार का एसपी गंगाराम पूनियां को सीएम सिटी का भार सौंपा गया है। व​हीं हिसार में बलवान सिंह राणा एसपी होंगे। वे इससे पहले चरखी दादरी में एसपी थे।

सांसद सुनीता दुग्गल के पति राजेश दुग्गल कुरुक्षेत्र के नए एसपी बने हैं। कुरुक्षेत्र की एसपी आस्था मोदी को अब डीसीपी मुख्यालय गुरुग्राम लगाया गया है। राज्यपाल के एडीसी सुमेर प्रताप सिंह को एसपी भिवानी लगाया गया है। राज्य मंत्री ओपी यादव के साथ विवाद के चलते बदली गई आईपीएस सुलोचना कुमारी को अब एसपी स्टेट क्राइम ब्रांच फरीदाबाद में नियुक्ति मिली है। आईपीएस राजेंद्र कुमार मीणा अब राज्यपाल के एडीसी होंगे।

Related posts

नागरिक अस्पताल में कमरे की गिरी छत, 4 की हालत गंभीर

आदमपुर सहित 22 नगरपालिकाओं व 4 नगरपरिषदों के चुनाव का प्रारुप जारी

अब सरकार लेगी किराए पर बसें, किलोमीटर के आधार पर पट्टे पर चलेगी बसें