हिसार

सडक़ दुर्घटना में घायल बंदर को श्री वैष्णव गौशाला अग्रोहा में प्राथमिक उपचार दिया

हिसार,
गौपुत्र सेना अग्रोहा टीम को सूचना मिली की लांधड़ी रोड़ पर बंदर घायल अवस्था में है। सूचना पाकर गौपुत्र सेना अग्रोहा टीम के सदस्य एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और श्री वैष्णव अग्रसेन गौशाला में डॉक्टर सुमित भुक्कर व तनुज जैन से इलाज करवाकर डियर पार्क के एम्बुलेंस ड्राइवर कृष्ण को सौंप दिया। इस सेवा के दौरान जिला संगठन मंत्री गौपुत्र दीपक योगी दुर्जनपुरिया, टिंकू सिंह, नितिश चौहान, अमनदीप, गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी, संदीप चिकनवास, शिवम हिन्दू, विकास योगी व अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

सरकार हठधर्मिता छोड़ सफाई कर्मचारियों से करे बात—प्रो.सम्पत सिंह

जन आक्रोश के चलते सीएम मनोहर लाल ने खोया मानसिक संतुलन-रेनुका बिश्नोई

लघु सचिवालय व न्यायालय में पार्किंग व दुकानों की बोली 14 को