हिसार

सडक़ दुर्घटना में घायल बंदर को श्री वैष्णव गौशाला अग्रोहा में प्राथमिक उपचार दिया

हिसार,
गौपुत्र सेना अग्रोहा टीम को सूचना मिली की लांधड़ी रोड़ पर बंदर घायल अवस्था में है। सूचना पाकर गौपुत्र सेना अग्रोहा टीम के सदस्य एम्बुलेंस लेकर पहुंचे और श्री वैष्णव अग्रसेन गौशाला में डॉक्टर सुमित भुक्कर व तनुज जैन से इलाज करवाकर डियर पार्क के एम्बुलेंस ड्राइवर कृष्ण को सौंप दिया। इस सेवा के दौरान जिला संगठन मंत्री गौपुत्र दीपक योगी दुर्जनपुरिया, टिंकू सिंह, नितिश चौहान, अमनदीप, गौपुत्र सुनील क्रांतिकारी, संदीप चिकनवास, शिवम हिन्दू, विकास योगी व अन्य साथी मौजूद रहे।

Related posts

1मई 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

‘लग गया है टैग हर रिश्ते पे अब, कीमतों से आंकता संसार है’

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने बांटी राशन सामग्री

Jeewan Aadhar Editor Desk