हिसार

सामाजिक संस्थाओं ने झुग्गियों वाले परिवारों को मुहैया करवाया सामान

हिसार,
सेक्टर 16 -17 की झुग्गियों में दो दिन पूर्व आग लगने से कई झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। इन्हीं परिवारों को पुन बसाने के लिये सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही है। शनिवार को विभिन्न सामाजिक संस्थाएं कपडे, बिस्तर, चदर, खाट, बर्तन, सैनेटरी पैड, बच्चों व महिलाओं के लिये नये कपडे व 15 दिन को राशन वितरित किया। संस्थाओं ने महापौर गौतम सरदाना को इस अवसर पर बुलाया और उनकी उपस्थिति में सभी परिवारों को यह चीजें दी। महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि परिवारों की मदद के लिये सामाजिक संस्थाएं का आभार जताया । उन्होंने कहा कि शहर की सामाजिक व धार्मिंक संस्थाओं की ओर से मूलभूत सुविधाएं व अन्य जरूरी सामान इन परिवारों को मुहैया करवाया गया है। बुधला संत हनुमान मंदिर टस्ट, छुपी मुस्कान फाउंडेशन, सुभाष मार्केट एसोसिएशन, पंजाबी धर्मशाला आदि ने सामान दिया। इस अवसर पर टीनू आहुजा, सुरेश कक्कड, अशोक मग्गू, हरीश ठकराल, राजकुमार बजाज, बसंत छाबडा, सतबीर वर्मा, शुभम वलेचा, नीलम सुंडा, उर्मिला बुरा, ज्योति ग्रोवर आदि समाजसेवी मौजूद रहे।

Related posts

सद्गुरु सिर्फ बिछड़ी हुई आत्माओं को प्रभु से मिलाता है: बलकार निरंकारी

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएयू के 53वां स्थापना दिवस की शुरूआत चौधरी चरण सिंह व ताऊ देवीलाल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण से

पॉलिटेक्निक स्टूडेंट को ब्लैकमेल कर किया 20 बार रेप, आरोपी को कोर्ट ने भेजा जेल