हिसार

सामाजिक संस्थाओं ने झुग्गियों वाले परिवारों को मुहैया करवाया सामान

हिसार,
सेक्टर 16 -17 की झुग्गियों में दो दिन पूर्व आग लगने से कई झुग्गियां पूरी तरह से जलकर राख हो गई थी। इन्हीं परिवारों को पुन बसाने के लिये सामाजिक संस्थाएं आगे आ रही है। शनिवार को विभिन्न सामाजिक संस्थाएं कपडे, बिस्तर, चदर, खाट, बर्तन, सैनेटरी पैड, बच्चों व महिलाओं के लिये नये कपडे व 15 दिन को राशन वितरित किया। संस्थाओं ने महापौर गौतम सरदाना को इस अवसर पर बुलाया और उनकी उपस्थिति में सभी परिवारों को यह चीजें दी। महापौर गौतम सरदाना ने कहा कि परिवारों की मदद के लिये सामाजिक संस्थाएं का आभार जताया । उन्होंने कहा कि शहर की सामाजिक व धार्मिंक संस्थाओं की ओर से मूलभूत सुविधाएं व अन्य जरूरी सामान इन परिवारों को मुहैया करवाया गया है। बुधला संत हनुमान मंदिर टस्ट, छुपी मुस्कान फाउंडेशन, सुभाष मार्केट एसोसिएशन, पंजाबी धर्मशाला आदि ने सामान दिया। इस अवसर पर टीनू आहुजा, सुरेश कक्कड, अशोक मग्गू, हरीश ठकराल, राजकुमार बजाज, बसंत छाबडा, सतबीर वर्मा, शुभम वलेचा, नीलम सुंडा, उर्मिला बुरा, ज्योति ग्रोवर आदि समाजसेवी मौजूद रहे।

Related posts

रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने में सहायक : डा. बिदानी

VIDEO मैनेजर के गले पर पिस्तौल लगाकर बैंक में लूट, लुटेरे बुलेट से फरार

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुख्यमंत्री मनोहर लाल एक नवंबर को करेंगे ग्राम पंचायत संरक्षक योजना का शुभारंभ : उपायुक्त