हिसार

सर्दियों और त्योहारों के मौसम के चलते अगले दो से तीन माह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण : उपायुक्त

संक्रमण के प्रसार को रोकने के एहितयात में कमी ना करे नागरिक

हिसार,
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने जिलावासियों से कोरोना से बचाव को लेकर सभी जरूरी सावधानियां बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा न हटा है, न घटा है, इसलिए हम सभी को संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए सतर्कता व सावधानी बरतना जरूरी है।
उपायुक्त ने कहा कि सर्दियों और त्योहारों के मौसम के चलते अगले दो से तीन माह कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में काफी महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में जब तक कोरोना वायरस की असरकारक दवा नहीं आ जाती तब तक मास्क और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना हम सबका दायित्व है। यह हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वह एहितयात में कमी ना करे और संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये कोविड-19 से जुड़े दिशा-निर्देशों का पालन करे। थोड़ी सी सावधानी वायरस संक्रमण को काफी हद तक रोकने में असरकारक है। उन्होंने कहा कि त्योहारों का मौसम हमारे लिए नया उत्साह और उमंग लेकर आता है, लेकिन हमें यह भी ध्यान रखना चाहिए कि कोरोना महामारी में बरती गई जरा सी लापरवाही हमारी खुशी का फीकी कर सकती है। मास्क और सामाजिक दूरी जैसी सावधानियों का पालन कर सही मायनों में हम दूसरों को खुशी दे सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि वर्तमान में मास्क को लेकर जिला में सघन अभियान छेड़ा गया है। यह केवल नागरिकों की भलाई के लिए है। उन्होंने सभी नागरिकों से कोरोना महामारी की इस जंग में प्रशासन का साथ देने की अपील की है ताकि इस बीमारी को खत्म किया जा सके।

Related posts

खेल और युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा मेगा फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

नागोरी गेट हनुमान मंदिर से 4750 परिवारों तक राशन सामग्री पहुंची

नरेश गौतम फिर बने मैकेनिकल वर्कर यूनियन के जिला प्रधान

Jeewan Aadhar Editor Desk