हिसार,
नगर निगम की संयुक्त आयुक्त बेलिना ने निगम स्थित मुख्य सभागार में प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा भी बैठक में मौजूद रहे। संयुक्त आयुक्त बेलिना ने प्रॉपर्टी शाखा के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को आदेश दिये कि जनता की फाइलों का निपटान जल्द से जल्द किया जाये। किसी प्रकार की देरी जनता की फाइलों को लेकर नहीं होनी चाहिये। वहीं संयुक्त आयुक्त ने अधिकारियों व कर्मचारियों की कार्यप्रणाली व फाइलों की स्टेटस रिपोर्ट की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि नये क्लर्क आने के बाद कार्यप्रणाली में बदलाव हुआ है, जो हर्ष की बात हैं लेकिन अभी भी कुछ कमियां है, जिन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाये। हमारा प्रयास है कि जनता को अपने कार्यों के लिये प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के चक्कर नहीं काटने पड़े। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स शाखा में कर्मचारियों के बैठने व कार्य करने के लिये नयी व्यवस्था बनाई गई है जिसके कारण अब किसी कर्मचारी को कोई परेशानी नहीं होगी। इतना ही नहीं, जल्द ही सभी कर्मचारियों को कम्पयूटर मुहैया करवाये जाएंगे।
कार्यकारी अधिकारी अमन ढांडा ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स फाइलों संबंधी किसी प्रकार की कोई परेशानी आये तो बिना घबराये वह मुझसे आकर मिल सकते है। हमारी ओर से फाइलों को निपटान जल्द से जल्द किया जाना चाहिये। वहीं कार्यकारी अधिकारी ने शहरवासियों से अपील की कि प्रॉपर्टी टैक्स छूट को लेकर 8 दिन का समय बचा है। ऐसे में जल्द से जल्द शहरवासी छूट का लाभ उठाते हुए प्रॉपर्टी टैक्स जमा करवाये।