हिसार

गुजविप्रौवि के प्रो. आर. बास्कर को मिला सम्मान

हिसार,
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के प्रो. आर. बास्कर को सोसायटी फॉर प्रोमोशन ऑफ साईंस एंड टेक्नोलॉजी (एसपीएसटीआई) के सदस्य के रूप में सर्वसम्मति से चुना गया है। प्रो. बास्कर का चुनाव सोसायटी की दसवीं वार्षिक आम बैठक में किया गया है। यह सदस्यता पांच साल के लिए है। यह सोसायटी एक गैर-लाभकारी गैर-सरकारी संगठन है जो समाज में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और बच्चों और युवाओं में विशेष रूप से वैज्ञानिक स्वभाव विकसित करने में लगी हुई है। 2009 में 37 प्रसिद्ध प्रमुख वैज्ञानिकों, शिक्षाविदों और प्रशासकों द्वारा स्थापित की गई इस सोसायटी ने उत्कृष्टता के 11 साल पूरे कर लिए हैं। हरियाणा के पूर्व मुख्य सचिव व मख्य चुनाव आयुक्त धर्मवीर इस सोसायटी के अध्यक्ष हैं। सोसायटी की गवर्निंग काउंसिल में अब 13 सदस्य हैं। पंजाब विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. अरूण के. ग्रोवर सोसायटी के उपप्रधान, पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ के प्रो. केया धर्मवीर महासचिव,प्रो. रणजी भल्ला, आईआईएसईआर मोहाली के पूर्व निदेशक प्रो. एन. सथ्यामूर्थी सलाहकार, केन्द्रीय विश्वविद्यालय पंजाब, बठिंडा के पूर्व कुलपति प्रो. आर.के. कोहली, अमेटी विश्वविद्यालय मोहाली के कुलपति प्रो. आईएस. दुआ, पंजाब विश्वविद्यालय चण्डीगढ़ की प्रो. सुमन बेरी, डीएवी कॉलेज चण्डीगढ़ के पूर्व निदेशक डा. के.एस. आर्य, शिवालिक पब्लिक स्कूल मोहाली के प्राचार्य डी.एस. बेदी, आईआईएसईआर मोहाली के प्रो अरविंद तथा शिक्षाविद व सामाजिक कार्यकर्ता डा. एम.एल. गर्ग सोसायटी के सदस्य हैं।

Related posts

अनलॉक-2 में सिनेमा, जिम व स्विमिंग जैसी गतिविधियों पर जारी रहेगा प्रतिबंध : जिलाधीश

हकृवि में झूठा नियुक्त पत्र जारी करने का फ्रॉड सामने आया

Jeewan Aadhar Editor Desk

मेयर ने शहरवासियों की समस्याओं के समाधान के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर