हिसार

मोबाइल पर वट्सअप चलाने वाले रहे सावधान, हो ना जाए कोई ठगी

पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल धारकों के लिए जारी की एडवाइजरी

हिसार,
जिला पुलिस ने जनता को साइबर क्राइम के नये चलन वट्सअप के बारे में जागरूक करते हुए साइबर अपराधों के प्रति सचेत किया है। पुलिस ने मोबाइल धारकों को निर्देश दिए हैं कि आर्थिक धोखाधड़ी से बचने के लिए जरूरी निर्देशों का पालन करें।
पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा ने देर सायं कहा कि इन दिनों अकाउंट हैक करने के लिए जालसाजों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले साइबर क्राइम के एक नए चलन व्हाट्सएप के बारे में जागरूक जरूरी है। इसके चलते मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले उनके फोन पर वॉट्सएप के माध्यम से आए किसी भी वेरिफिकेशन कोड वाले मैसेज का जवाब न देंं। उन्होेंने कहा कि आनॅलाइन गतिविधियों का चलन बढ़ने से साइबर अपराधी लोगों और संगठनों को ठगने के लिए नए तरीकों का सहारा ले रहे हैं जिनमें से वॉट्सएप एक है। पुलिस अधीक्षक ने वॉट्सएप के माध्यम से होने वाले साइबर क्राइम से होने वाले नुकसान से बचने के लिए नागरिकों से महत्वपूर्ण जानकारियां सांझा करते हुए कहा है कि कोई साइबर अपराधी मोबाइल धारक के वट्सअप की प्रोफाईल फोटो डाउनलोड करके गलत तरीके से इस्तेमाल कर सकता है और वट्सअप बेकअप को ई-मेल पर डाउनलोड करके ऐसे साइबर ठग मोबाइल धारक की निजी जानकारी हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि वट्सअप पर साइबर अपराध से बचने के लिए अनजान मोबाइल नंबर से भेजे गए किसी भी प्रकार के संदेश में दर्शाए गए लिंक को क्लिक ना करें, अपनी निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए वट्सअप की प्राइवेसी को पब्लिक ना करें, कोई भी संदेश फारवर्ड करने से पहले संदेश की सत्यता की जांच कर लें, किसी प्रकार के प्रलोभन मैसेज (लाटरी, रिचार्ज कूपन, डिस्काउंट) के झांसे मे आकर अपनी बैंक डिटेल, पहचान आदि ना बताएं, वट्सअप टू स्टैप वेरिफिकेशन को शुरू करें और ओटीपी मैसेज को ना बताएं, वट्सअपअ की सुरक्षा के लिए अपने वट्सअप बेकअप में दिए गए ई—मेल को चैक करते रहें कि वह आपका ही ईमेल एड्रेस है, कोई भी फर्जी वट्सअप एप्लीकेशन को डाउनलोड ना करें।

Related posts

आदमपुर : वर्षों में बने दड़ौली रोड बाजार को कुछ पलों में उजाड़ा, प्रशासन ने दर्जनों दुकानों पर चलाया बुलडोजर— जानें दड़ौली रोड की वर्षों की कहानी

Jeewan Aadhar Editor Desk

यमुनानगर में प्रवासी मजदूरों पर लाठीचार्ज करना व पानीपत में कीटनाशक दवाइयं छिड़कना निंदनीय : बजरंग गर्ग

चेतावनी : अधिकारियोें ने किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न किया तो होगा कार्य का पूर्ण बहिष्कार