राष्ट्रीय ध्वज के साथ फहराया गया संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज
हिसार,
संयुक्त राष्ट्र स्थापना दिवस के अवसर पर शनिवार को लघु सचिवालय परिसर में राष्ट्रीय ध्वज के साथ संयुक्त राष्ट्र संघ का ध्वज फहराया गया तथा जिला सभागार में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी के दौरान संयुक्त राष्ट्र संघ की महत्ता पर विचार-विमर्श किया गया। इस अवसर पर सीटीएम राजेंद्र कुमार, डीएसपी राजबीर सैनी सहित अन्य गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व को भविष्य में किसी युद्ध की विभिषिका से बचाने तथा मानव कल्याण के उद्देश्य से संयुक्त राष्ट्र संघ सफलता पूर्वक अपनी भूमिका अदा कर रहा है। इसके साथ ही कुपोषण तथा विभिन्न बिमारियों से ग्रस्त देशों में संयुक्त राष्टï्र द्वारा महत्वपूर्ण अभियान चलाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत वर्ष में हमेशा वसुदैव कुटुंबकम की भावना के साथ संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की है तथा सभी राष्ट्रों के साथ शांति पूर्वक ढंग से रहने की नीति को अपनाया है। भारत वर्ष में हमेशा सहयोग एवं शांति की नीति को अपनाते हुए दूसरे देशों से अच्छे संबंध बनाने का प्रयास किया गया है। इस अवसर पर सीएमओ डॉ रत्ना भारती तथा जिला शिक्षा अधिकारी कुलदीप सिहाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।