हिसार

प्लॉटों के लिए बोली नहीं लगाएंगे डेयरी संचालक : एसोसिएशन

पशु डेयरी एसोसिएशन की बैठक में लिया निर्णय

हिसार।
नगर निगम द्वारा डेयरी संचालकों की बात मानने से इनकार किए जाने से गुस्साए डेयरी संचालकों ने निगम द्वारा की जा रही प्लाटों की बोली न लगाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में डेयरी एसोसिएशन के प्रधान चंद्रप्रकाश पाहवा की अध्यक्षता में मुलतानी चौक पार्क के पास स्थित धर्मशाला में डेयरी संचालकों की बैठक हुई जिसमें यह निर्णय लिया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति अपनी मांगों के तहत ही डेयरी शिफ्टिंग के लिए किश्तों पर ही प्लाट लेंगे। एसोसिएशन ने तर्क देते हुए कहा कि जिस प्रकार करनाल में डेयरी शिफ्टिंग के लिए प्रशासन ने डेयरी संचालकों को प्लाट दिए हैं वैसे ही हमें भी चाहिए।
बैठक में प्रधान पाहवा व पदाधिकारियों ने सभी डेयरी संचालकों से हाथ उठवा कर प्रतिज्ञा ली की बोली में जाएंगे जरूर मगर कोई बोली नहीं देगा। उल्लेखनीय है कि डेयरी शिफ्टिंग को लेकर एसोसिएशन के प्रधान की अध्यक्षता में नगर निगम मेयर गौतम सरदाना व निगम आयुक्त से बैठकें करके अपनी मांगे रख चुके हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि डेयरी शिफ्टिंग के लिए जो भूमि अलाट की जाए वह बोली पर ना लेकर रिजर्व कीमत में ड्रा द्वारा ली जाए तथा इस रिजर्व कीमत को भी घटवाया जाए। सभी सदस्य बोली वाले स्थान पर समय पर आएं तथा समिति पदाधिकारियों से संपर्क करें। इसके साथ-साथ बैठक में जनरल वार्डों ने बोली पर प्लाट अलाटमेंट का विरोध किया। भूमि ड्रा से अलाट हो, उसकी छह माही किश्त हों व जब तक पूरा भुगतान नहीं होता ब्याज न लिया जाए। बैठक में मुख्य रूप से रामकुमार, हरबंस लाल, रणजीत सिंह, जयप्रकाश शर्मा सहित अन्य डेयरी संचालक मौजूद थे।

Related posts

न्यू ट्रांसपोर्ट बिल पर भडक़े रोडवेज कर्मचारी, सरकार को दी कड़ी चेतावनी

युवा रक्तदान करके सामाजिक सेवा का हिस्सा बनें : कृष्ण सातरोड़

यथावत रहेंगे 8200 कर्मचारी-बैकफुट पर सरकार,यूनियनों के दबाव, मीडिया की सुर्खियां व राजनीतिक आलोचना के बाद फिर से पत्र जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk