हिसार

बिना सफाई किए महावीर कालोनी जलघर में छोड़ा पानी, लोगों के स्वास्थ्य से हो रहा खिलवाड़ : हिन्दुस्तानी

महावीर कालोनी जलघर में भरी पड़ी है गाद एवं गंदगी, प्रशासन की अनदेखी व लापरवाही से दूषित पानी पीने को मजबूर शहरवासी

हिसार,
जागो मानव बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष व सामाजिक कार्यकर्ता गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा है कि महावीर कालोनी जलघर में एक बार फिर से बिना सफाई किए पानी छोड़ दिया गया है। जलघर में कई फिट गाद व गंदगी पड़ी थी लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग ने जलघर की सफाई करने की बजाय गंदगी में ही पानी छोड़ दिया। राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि अब नहर में कई दिनों तक पानी नहीं आने से जलघर में पानी का स्तर बिल्कुल नीचे चला गया था और उसमें नीचे की गंदगी व गाद स्पष्ट दिखाई दे रही थी यदि जन स्वास्थ्य विभाग चाहता तो उसकी सफाई करवा सकता था लेकिन उसने ऐसा करना जरूरी नहीं समझा। हिन्दुस्तानी ने बताया कि वे कई बार विभाग के अधिकारियों से महावीर कालोनी जलघर की सफाई की गुहार लगा चुके हैं लेकिन विभाग के अधिकारी हर बार इसकी अनदेखी कर देते हैं। हिन्दुस्तानी ने कहा कि एक तो पहले से ही कोरोना महामारी ने पैर पसार रखे हैं उस पर से लोगों को दूषित पानी की सप्लाई से और बीमारियां फैलेंगी।
राजेश हिन्दुस्तानी ने कहा कि 15 दिन से नहर बंद होने पर जलघर की सफाई नही की गई। जलघर में 5-6 फिट काई और गाद कई वर्ष से जमा है अगर ये साफ की जाती तो पानी स्टोरेज की समस्या न होती और नहर बंद के समय लोगों को पानी की समस्या भी नहीं होती।
हिन्दुस्तानी ने कहा कि उन्होंने साढ़े चार वर्षों के अथक संघर्ष के बाद पेयजल नाले को तो नहर तक कवर करवाया दिया जिससे उसमें वहां पर तो गंदगी पेयजल मिलनी बंद हो गई लेकिन जन स्वास्थ्य विभाग अब जलघर की सफाई की ओर भी कोई ध्यान नहीं दे रहा। इसके साथ ही कवर पेयजल नाला भी एक जगह से कई फिट में टूटा हुआ है जिसमें से पेयजल में गंदगी मिलना जारी है और उसमें लोगों ने धार्मिक सामग्री व अन्य गंदगी डालना शुरू कर दिया है। इस बारे में वे कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक उसे रिपेयर नहीं किया गया है। वहीं टूटा हिस्सा किसी बड़े हादसे का कारण भी बन सकता है। हिन्दुस्तानी ने मांग उठाई कि कि प्रशासन जल्द से जल्द पेयजल नाले के उस हिस्से को कवर करवाए तथा जलघर से भी लोगों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करे।

Related posts

सत्यनगर में रेल हादसे में मारे गए मासूमों के परिजनों को सौंपी 80 हजार की राशि

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्यार..शादी और धोखे की शिकार युवती ने कथित प्रेमी खिलाफ दर्ज करवाया मामला

Jeewan Aadhar Editor Desk

शिविर में दी कीटों व बीमारियों की रोकथाम की जानकारी