हिसार

चबरवाल माइनर टूटी, आसपास की भूमि जलमग्न, पानी से वंचित रहे किसान

आदमपुर, (अग्रवाल)।
आदमपुर खंड के गांव सदलपुर व फतेहाबाद के गांव ढांड के बीच चबरवाल माइनर ओवरफ्लो होकर टूट गई। माइनर टूटने से आसपास की 50 एकड़ से ज्यादा भूमि जलमग्न हो गई। मामले की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग ने माइनर को ठीक करने का काम शुरू करवाया।
जानकारी के अनुसार फतेहाबाद के काजलहेड़ी हैड से चबरवाल माइनर निकलती है। यह माइनर गांव सदलपुर तक आते-आते दो भागों में बंट जाती है। इन दोनों माइनर का पानी गांव सदलपुर के बड़े रकबे व दूसरी माइनर का पानी गांव खाबड़ा कलां की सैंकड़ों एकड़ जमीन में सिंचाई के लिए जाता है। रात को 1 माइनर में कचरा आने के कारण पानी ओवरफ्लो हो गया। ओवरफ्लो होने के चलते शनिवार को माइनर टूट गई। माइनर टूटने से आसपास की करीब 50 एकड़ भूमि में पानी भर गया। सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग ने नहर से पानी कम करवाकर जेसीबी व ग्रामीणों की सहायता से मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया। कई घंटों की मशक्कत के बाद माइनर को ठीक कर विभाग ने पानी वापस शुरू करवाया। शनिवार को सैंकड़ों किसानों की पानी लगने की बारी थी लेकिन माइनर टूटने से वे पानी नहीं लगा सके जिससे बिजाई के समय काफी किसानों को नुकसान उठाना पड़ा।

Related posts

बुडाना गांव में लोक कलाकारों ने ग्रामीणों को दी विभिन्न योजनाओं की जानकारी

आदमपुर में अध्यापक निकला कोरोना पॉजिटिव

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुख्यमंत्री विवाह शगुन की योजना के तहत 309 लाभपात्रों को राशि वितरित : डीसी