फतेहाबाद

पटाखों की बिक्री के लिए अस्थाई लाईसैंस के लिए आवेदन 7 नवंबर तक : बांगड़

फतेहाबाद,
जिलाधीश डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि दीपावली के अवसर पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति संबंधित उपमंडल अधिकारी कार्यालय में 4 से 7 नवंबर के बीच अपना आवेदन निर्धारित फार्म में दे सकते हैं। अस्थाई लाइसेंस के बिना पटाखों, आतिशबाजी आदि की बिक्री करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इसे माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों की अवहेलना माना जाएगा।
जिलाधीया ने बताया कि अस्थाई लाइसेंस लेने के इच्छुक व्यक्ति संबंधि उपमंडल अधिकारी कार्यालय में 4 से 7 नवंबर सायं 5 बजे तक अपना आवेदन दे सकते हैं। अस्थाई लाइसेंस प्राप्त विक्रेता निर्धारित नियमों व शर्तों के अनुरूप पटाखों की बिक्री कर सकेंगे। उन्होंने संबंधित उपमंडलाधीश से कहा कि वे अपने कार्यालय में आए आवेदन 9 नवंबर को छानबीन के बाद उपायुक्त कार्यालय में भिजवाएं। उन्होंने बताया कि प्राप्त आवेदन पर 10 नवंबर को ड्रा द्वारा निकाला जाएगा।

Related posts

पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए खंड स्तर पर आयोजित होंगे शिविर

जिला के इतिहास में पहली बार आयोजित सम्मान समारोह अन्य स्कूली बच्चों के लिए बना प्रेरणास्त्रोत

छात्रा का अपहरण करने की कोशिश की…अब जेल की खायेगा हवा