फतेहाबाद

जिला में अब तक 432859 मीट्रिक टन धान व 196638 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद : उपायुक्त बांगड़

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिहं बांगड़ ने बताया कि जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों में धान फसल की आवक जोरों पर है। जिला में अब तक 432859 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जिसमें से फूड सप्लाई ने 136056 मीट्रिक टन, हैफेड ने 160782 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 134074 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 1947 मीट्रिक टन की खरीद की है। इसके अलावा जिला की मंडियों व खरीद केंद्रों से अभी तक 375118 मीट्रिक टन धान की फसल का भी उठान किया गया है, जिसमें फूड सप्लाई ने 112175 मीट्रिक टन, हैफेड ने 143791 मीट्रिक टन, एचडब्ल्यूसी ने 117495 मीट्रिक टन तथा एफसीआई ने 1657 मीट्रिक टन धान की फसल का उठान किया गया है। उपायुक्त डॉ. बांगड़ ने बताया कि जिले में अब तक 196638 क्विंटल कॉटन फसल की खरीद की गई है, जिसमें फतेहाबाद मंडी से 59916 क्विंटल, भट्टू कलां मंडी से 31302 क्विंटल, भूना मंडी से 101477 क्विंटल, रतिया मंडी से 2415 क्विंटल, टोहाना मंडी से 1311 क्विंटल तथा जाखल मंडी से 217 क्विंटल की खरीद हुई है। उन्होंने बताया कि फतेहाबाद अनाज मंडी से 10233 क्विंटल बाजरा की खरीद हुई है।

Related posts

52 साल के अधेड़ की नाबालिग से छेड़खानी, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पराली जलाने पर 2 सरपंच व 1 नम्बरदार पर गिरी गाज, मुख्य सचिव ने अधिकारियों को जारी किए विशेष दिशा—निर्देश

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रशासन ने की विधानसभा चुनावों की तैयारी पूरी—DC

Jeewan Aadhar Editor Desk