फतेहाबाद

सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक में डीसी ने अटल भूजल योजना की समीक्षा की

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने टोहाना खंड के अटल भूजल योजना बारे भूजल प्रबंध संबंधी विभिन्न कार्यों के नियोजन, क्रियान्वयन, अनुश्रवण व समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि ‘अटल भूजल योजना’ एक महत्वकांक्षी योजना है। इसके जरिए भूजल का प्रबंधन करने और तथा प्रत्येक घर तक पीने के स्वच्छ पानी को पहुंचाने की योजना पर काम किया जाएगा।
भूगर्भ जल संकट से प्रभावित विकास खण्डों में भूगर्भ जल की स्थिति में प्रभावी सुधार लाये जाने एवं प्रबन्धन उपायों को समेकित ढग़ से क्रियान्वित किये जाने के उद्देश्य से अटल भूजल योजना लागू की गयी है। इसके अन्तरगर्त हरियाणा प्रदेश के 13 जिलों के 36 खण्डों को शामिल किया गया है, जिसमें फ तेहाबाद जिले टोहाना खण्ड को शामिल किया गया है। इस योजना को क्रियान्वयन हरियाणा जल संसाधन विभाग द्वारा किया जाना है और इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए रूपये 723.19 करोड़ के बजट का प्रावधान 5 सालों के लिए किया गया है। उपायुक्त ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे इस योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा तैयार करें।
बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ओपी बिश्रोई, डीएफओ राजेश माथुर सहित कृषि विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

पुलिस बनी तमाशबीन : थाने के सामने लड़ते रहे दुकानदार

Jeewan Aadhar Editor Desk

घर में घुसकर किशोरी के साथ दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में

बूंद—बूंद को तरसे लोग, बिन पानी पशु हुए बेहाल—बच्चे बिना स्नान किए जा रहे स्कूल