हिसार

सामाजिक अभियान एवं कुरीतियों को मिटाने में नेहरू युवा केन्द्र के कार्यकर्ता की भागीदारी महत्वपूर्ण : उपायुक्त

विभिन्न गांवों में युवा मंडलों के बाद जिला स्तर पर युवा काउंसिल का किया जाएगा गठन

हिसार,
नेहरू युवा केंद्र के द्वारा बीते साल भर में की गई गतिविधियों की समीक्षा के लिए जिला स्तरीय बैठक का आयोजन जिला सभागार में उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में स्वच्छ भारत अभियान, आत्मनिर्भर भारत समेत कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक करना, फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत विभिन्न खेल आयोजन, क्लीन विलेज-ग्रीन विलेज अभियान तथा जल जागरूकता आदि कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना संक्रमण के बीच दिशा-निर्देशों की पालना करते हुए विभिन्न समाजिक मुद्दों को लेकर कार्यक्रम चलाए जाएं, जिनके माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक जागरूक किया जा सके। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र की वार्षिक कार्य योजना की समीक्षा करते हुए कार्य योजना के अनुसार गतिविधियों का आयोजन करवाने तथा युवा प्रतिभाओं को तराशने के लिए सतत प्रयास करने की बात कही।
इस अवसर पर डिस्ट्रिक यूथ कोर्डिनेटर नरेंद्र यादव ने बताया कि जिला में जिला के 2 गांवों को छोडक़र अन्य सभी गांवों में युवा मंडल गठित कर दिए गए हैं। बचे हुए 2 गांवों में भी युवा मंडल गठित करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इस पर संतोष जताते हुए उपायुक्त ने कहा कि युवा मंडलों के गठन के बाद जिला स्तर पर युवा काउंसिल का भी गठन किया जाए। बैठक के दौरान हिसार के समस्त गांवों में युवा मंडल के गठन वित्त वर्ष 2020-21 की कार्य योजना पर चर्चा एवं अनुमोदन, जिला सलाहकार समिति की मासिक बैठक तथा नांमाकित किए जाने वाले अन्य सदस्यों की सूची के अनुमोदन इत्यादि विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Related posts

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक पद्धति में चर्म रोग का स्थाई व संपूर्ण इलाज संभव : डा. सुभाष

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर : फेसबुक पर सुसाइड नोट डाल स्कूल संचालक लापता

पेट्रोल पंप से पौने 12 लाख रुपए की लूट, कार बरामद