हिसार

कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करेगी मोबाइल वैन, सीएमओ ने की वैन रवाना

हिसार।
केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के चण्डीगढ के प्रादेशिक लोक सम्पर्क ब्यूरो द्वारा लोगों में कोरोना से बचाव संबंधी जागरूकता फैलाने के उदेश्य से चलाई गई मोबाईल प्रचार वैन को आज सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाई जा रही है। ये मोबाईल वैन 5 दिन तक शहर के अनेक इलाकों के लोगों को जागरूक करेगी। उन्होंने बताया कि मोबाईल वैन के माध्यम से लोगों को मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, हाथों को साबुन से या सेनेटाईजर से साफ रखने व अपना व्यवहार सुरक्षात्मक रखने का संदेश दिया जाएगा ताकि कोविड-19 से अधिक से अधिक लोगों का बचाव किया जा सके। मोबाईल वैन रवाना करते हुए सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने लोगों अपील करते हुए कहा कि वे 2 गज सामाजिक दूरी का पालन करें व घर से बाहर मास्क अवश्य अच्छी प्रकार से लगाएं व कोरोना के लक्षण प्रकट होते ही जांच कराएं। इस अवसर पर डिप्टी सर्जन डॉ जितेंद्र व डॉ. तरूण, नोडल ऑफिसर कोविड डॉ. समीर कम्बोज एवं डॉ. सुभाष खटरेजा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Related posts

सदलपुर में जांभाणी साहित्य संस्कार परीक्षा का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

20 अप्रैल 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

लाडवी व किशनगढ़ में चलाया स्वच्छता अभियान