हांसी,
नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ जिला भर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत स्पेशल स्टाफ हांसी की टीम ने महिला सहित दो आरोपियों को भारी मात्रा में गांजा सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान महम निवासी राजेंद्र व लाखनमाजरा थाना के इंदरगढ़ निवासी कविता के रूप में हुई है।
पुलिस के अनुसार स्पेशल स्टाफ हांसी की टीम को सूचना मिली थी कि एक पिकअप गाड़ी में भारी मात्रा में नशीला पदार्थ आएगा। स्पेशल स्टाफ की टीम ने निरीक्षक रामफल के नेतृत्व में टीम तैयार करके नाकाबंदी शुरू कर दी। इतनी देर में पिकअप गाड़ी नंबर एचआर55यू—8978 हांसी की तरफ से आई। पुलिस ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली तो उसमें से 24 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को अदालत में पेश करके एक दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान पुलिस पूछताछ करेगी कि वे गांजा कहां से लेकर आए थे और कहां सप्लाई करना था।
घर में घुसकर छेड़छाड़ करने व अश्लील हरकत करने के चार आरोपी गिरफ्तार
हांसी
महिला थाना पुलिस ने छेड़छाड़ करने व अश्लील हरकत करने के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मोहला गांव निवासी अमित, सुनील, बड़छप्पर गांव निवासी गुरमीत व अमन के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार इन चारों ने एक महिला के घर में घुसकर उससे छेड़छाड़ व अश्लील हरकतें करते विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने इन चारों को बड़सी गेट हांसी के पास से गिरफ्तार कर लिया। चारों को अदालत में पेश किया गया जहां से सुनील को जमानत पर छोड़ दिया जबकि तीन अन्य को जेल भेज दिया गया।