हिसार

श्री कृष्ण सेवा समिति की तिरुपति बालाजी व रामेश्वरम् यात्रा दिसम्बर में

हिसार,
श्री कृष्ण सेवा समिति की तरफ से दक्षिण भारत की धाार्मिक यात्रा दिसम्बर में आयोजित की जायेगी। समिति की मीटिंग नगोरी गेट स्थित लाइट हाउस पर हुई जिसमें यह फैसला लिया गया कि संस्था अबकी बार श्रद्धालुओं को श्री रामेश्वरम धाम मलिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी, मीनाक्षी देवी मंदिर मदुरैय, कन्यकुमारी व त्रिवेंद्रम में स्वामी पद्मनाभम् मंदिर के दर्शन करवाएगी। यात्रा का प्रस्थान दिसम्बर की 12 तारीख को होगा और वापसी दिनांक 20 दिसम्बर को होगी। संस्था के प्रधान रजत जिंदल ने यात्रियों को यात्रा में भाग लेने की अपील की व साथ में ये भी बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है। मीटिंग में संस्था के पद अधिकारी मनोज, राहुल, हरीश, कृष्ण, सुरेंद्र आदि व अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

रोडवेज की राज्यव्यापी हड़ताल की तैयारियां तेज, सम्मेलन बुलाया

कोरोना वायरस क्लीनिकल ट्रायल के लिए अपना शरीर देंगे राह ग्रुप फाउंउेशन के 11 सदस्य

गर्भवती से दुष्कर्म..शर्म के चलते पति ने पत्नी को काट डाला और खुद ने लगाई फांसी