हिसार

मुंगफली के लड्डू और सोयाबीन से दूध व पनीर बनाना सिखाया

‘सोयाबीन व मुंगफली के मूल्य संवर्धन उत्पाद’ विषय पर तीन दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण संपन्न

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान में तीन दिवसीय ‘सोयाबीन व मुंगफली के मूल्य संवर्धन उत्पाद’ विषय पर ऑनलाइन प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। प्रशिक्षण का आयोजन विस्तार शिक्षा निदेशक डॉ. आरएस हुड्डा के मार्गदर्शन व देखरेख में किया गया। समापन अवसर पर सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षण संस्थान के सह-निदेशक (प्रशिक्षण) डॉ. अशोक गोदारा ने कहा कि भारत की 40 प्रतिशत जनसंख्या विशेषकर महिलाएं एवं बच्चे कुपोषण से ग्रसित हैं। अधिकतर आबादी शाकाहारी होने के कारण उनके भोजन में प्रोटीन का स्त्रोत अनाज व दलहन ही है। ऐसे में प्रोटीन व वसा का स्त्रोत सोयाबीन का उपयोग कम मूल्य में संतुलित आहार प्रदान करने की क्षमता रखता है। डॉ. वर्षा ने प्रतिभागियों को मुंगफली की चटनी, मुंगफली गुड़ की पट्टी, मुंगफली चाट, इसके चावल व पुलाव और मुंगफली के लड्डू बनाने सिखाए। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सोयाबीन व मुंगफली से विभिन्न उत्पादन बनाने के बारे में ऑनलाइन माध्यम से विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। लघु उद्योग चलाने वाले रवि जांगड़ा ने प्रशिक्षणार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से सोयाबीन से दूध व पनीर को मशीनों द्वारा तैयार करना सिखाया। इसके अलावा सोया आटा, सोया चाप, सोया कटलट व कवाब, सेव व स्टीक्स, सब्जी व पुलाव, सोया सत्तू व सोयानट्स बनाने की सरल विधियों से अवगत कराया।
प्रशिक्षणार्थियों ने उत्पाद बनाकर वीडियो की अपलोड
प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को ऑनलाइन माध्यम से सिखाई गई विधियों से घर पर ही सोया दूध व पनीर तैयार करने का असाइनमेंट दिया गया। प्रतिभागियों ने घर पर ही इन उत्पादों को तैयार कर उनकी वीडियो व फोटो को शेयर किया। इस दौरान नीरज यादव, संदीप, संजय व प्रदीप द्वारा तैयार किए गए सोया दूध व पनीर को सर्वोत्तम पाया गया। दूसरे दिन सोया युक्त सोया टोफू तैयार करने का असाइनमेंट दिया गया। इसके अलावा डॉ. डी.के. शर्मा व रवि जांगड़ा ने समूह चर्चा करके मुंगफली व सोयाबीन के उत्पादों की मार्केटिंग को समझाने का प्रयास किया। इस प्रशिक्षण में डॉ. सुरेंद्र सिंह, डॉ. पवित्रा कुमारी, डॉ. देवेंद्र सिंह, डॉ. संदीप भाकर आदि ने ऑनलाइन माध्यम से प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया।

Related posts

टिकटॉक स्टार के अवार्ड से सम्मानित हुई हिसार की सोनाली फोगाट

समस्याओं व मांगों के हल के लिए बनेगी हिसार संघर्ष समिति : श्योराण

Jeewan Aadhar Editor Desk

इंतजार हुआ खत्म, सीबीएसई ने जारी की CTET परीक्षा की तिथि

Jeewan Aadhar Editor Desk