हिसार

कृषि मंत्री ने डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन की मांगों पर 15 दिनों में कार्यवाही करने के दिये आदेश

हिसार,
हरियाणा में कार्यरत वीएलडीए कर्मचारियों की एकमात्र अधिकृत यूनियन भारतीय मजदूर संघ से संबंधित डिप्लोमा वेटरनरी एसोसिएशन संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रधान कैलाश श्योराण के नेतृत्व में कृषि एवं पशु पालन मंत्री जयप्रकाश दलाल से उनके चंडीगढ़ स्थित आवास पर मिला। एसोसिएशन के सलाहाकार हवा सिंह लोहारु व दिलबाग बुढेड़ा ने बताया कि मंत्री से सकारात्मक माहौल में बातचीत हुई।
कृषि मंत्री ने एसोसिएशन सदस्यों से पशुपालन विभाग व निदेशालय पंचकुला के हालात, वीएलडीए वर्ग की मांगों व पशुपालकों की आमदनी बढ़ाने जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा की। एसोसिएशन से चर्चा के बाद उन्होंने 20 नवम्बर को भिवानी में पशुधन किसान क्रेडिट बारे कैम्प लगाने के पशु पालन विभाग को निर्देश दिये जिसमें स्वयं मंत्री जयप्रकाश दलाल भी शिरकत करेंगे। कृषि मंत्री से बातचीत के दौरान एसोसिएशन की मांगों जिसमें बीएलईओ को राजपत्रित अधिकारी बनाने, न्यूनतम शैक्षणिक योगयता बारहवीं जीव विज्ञान सहित बहाल करने, बीवीएससी डिग्री में 5 प्रतिशत वीएलडीए इंसर्विस को रिजर्वेशन देने, डिप्लोमा कोर्स की अवधि 2 से बढ़ाकर 3 वर्ष करने, पैरा वेटरनरी काऊंसिल का गठन करने, वर्ष 2015 से विभाग में अनुबंध आधार पर नियुक्त 35 वीएलडीए व 2018 से नियुक्त 400 वीएलडीए का जल्द अनुबंध बढ़ाने व वैक्सीनेशन रिकॉर्ड ऑलाइन दर्ज करने के लिए ब्लॉक स्तर पर डाटा एंट्री आप्रेटर नियुक्त करने पर सहमति जताते हुए विभाग के अधिकारियों को 15 दिनों के अंदर मांगों पर कार्यवाही करने बारे रिर्पोट मांगी है। मंत्री ने एसोसिएशन से ज्यादा से ज्यादा पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनाने व पशु पालकों के हितों में ऐसे ही कार्य करते रहने का आह्वान किया। मंत्री से मिलने वालों में शामिल प्रधान कैलाश श्योराण, सतबीर चाहर, हवासिंह, दिलबाग सिंह, सुल्तान सिंह, सतबीर कौशिक, चिराग कौशिक, नीरज चहल आदि ने कृषि मंत्री का आभार जताया है।

Related posts

आदमपुर : कंडक्टर मेहनत करके बन गया स्टेशन सुपरवाइजर, साथियों ने किया सम्मान समारोह का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

एचएयू की छात्राओं ने आधुनिक एवं पारंपरिक परिधानों की ऑनलाइन प्रतियोगिता में बिखेरे रंग

आदमपुर : चचेरे भाई को बुरी तरह पीटा, बचाने आए पिता और ताऊ को पहुंचाई चोट

Jeewan Aadhar Editor Desk