हिसार

सभी ग्राम पंचायतों के विभिन्न कार्यों की जानकारी हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल पर उपलब्ध

डिजिटलीकरण की दिशा में हरियाणा सरकार की एक और पहल

हिसार,
डिजिटलीकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों के विभिन्न कार्यों की जानकारी हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल पर उपलब्ध करवाई है। पोर्टल पर पंचायतों का संपूर्ण डिजिटल रिकॉर्ड स्टोर होने के बाद अब दुनिया में कहीं भी बैठकर हरियाणा ग्राम पंचायत से संबंधित जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
जिला परिषद एवं डीआरडीए की मुख्य कार्यकारी अधिकारी शालिनी चेतल ने बताया कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल पर प्रत्येक गांव की पूरी हो चुकी विकास योजनाओं सहित अन्य सभी गतिविधियों की जानकारी नियमित रूप से उपलब्ध होगी। ग्राम दर्शन पोर्टल के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि सभी सरकारी सेवाएं आम आदमी की पहुंच में हों। उन्होंने बताया कि ग्राम दर्शन पोर्टल पर सुझाव/मांग के संबंध में भी एक बॉक्स बनाया गया है, जहां ग्राम पंचायतें अपने सुझाव तथा आवश्यकता के अनुसार अपनी मांगों को रख सकते हैं। आमजन से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर सरपंच तथा संबंधित विधायकों द्वारा समीक्षा उपरांत इस पोर्टल पर अनुमोदन किया जा सकता है। अन्य विभागों की विकास योजना से संबंधित जानकारी और दिशा निर्देश भी अपलोड किए जाएंगे ताकि सभी सरकारी सेवाएं आम नागरिकों के लिए सरल बनें। उन्होंने सभी ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने सुझाव तथा विकास संबंधी मांगों के लिए ग्राम दर्शन पोर्टल का अधिक से अधिक उपयोग करें।

Related posts

आदमपुर : गैंगरेप मामले में राजस्थान पुलिस ने आदमपुर क्षेत्र में दी दबिश, करीब दर्जनभर युवकों से हो रही पूछताछ

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रेम नगर में बाबा नाम केवलम् अखंड कीर्तन का आयोजन

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज हड़ताल के समर्थन में आया सहकारी परिवहन समिति कल्याण संघ

Jeewan Aadhar Editor Desk