आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर पुलिस ने खंड के गांव निवासी महिला के ब्यान के आधार पर उसके खेत पड़ोसी द्वारा उसके सामने पेशाब करने, जातिसूचक गालियां देने व हाथ पकडऩे के आरोप में नामजद करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। महिला अधिवक्ता के समक्ष दिए ब्यान में आदमपुर खंड की करीब 50 वर्षीय महिला ने बताया कि वह घरेलु कार्य करती है और उसके दो लड़के है। गत दिवस वह अपनी ढाणी के पास गोबर लगा रही थी और उस समय ढाणी में कोई नहीं था। उसी दौरान उनका खेत पड़ोसी गजेसिंह उनकी ढाणी के पास आया और उसे देखकर पेशाब करने लगा। उसने उसे ऐसा करने से रोका तो गजेसिंह ने उसे जातिसूचक गाली दी और कहा कि वह तो ऐसे की पेशाब करेगा एवं उसका हाथ पकड़ लिया व बदतमीजी करने लगा। जब उसने शोर मचाया तो उसकी बहू आई और गजेसिंह मौके से भाग गया व जाते हुए कहा कि आज तो बच गई लेकिन आइंदा उसकी बात नहीं मानी तो जान से मार देगा। पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर गजेसिंह को नामजद करते हुए धारा 354, 354ए, 506 व एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।