हिसार

सामाजिक संस्था एक्शनएड ने कई गांवों में चलाया ‘बच्चों से संवाद’ कार्यक्रम

कोरोना लॉकडाउन से मजबूरीवश आए एकांतवास से बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ा बुरा असर: पूनम बौद्ध

हिसार,
सामाजिक संस्था एक्शनएड की ओर से बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम जश्न ए बचपन अभियान जेवरा, घिंगताना, बुगाना, रायपुर, पातन व सरसाना सहित कई गांवों में चलाया गया। संस्था की जिला प्रमुख पूनम बौद्ध ने बताया कि सामाजिक संस्था एक्शनएड द्वारा सप्ताहांत जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत बच्चों से सम्पर्क कर उनसे कोरोना कोविड के हालातों से उपजी समस्याओं पर मंथन कर संवाद किया गया। संस्था के पदाधिकारियों से अपने अनुभव सांझा करते हुए बच्चों ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन से उनके जीवन पर खासा प्रभाव पड़ा है। बच्चों को लॉकडाउन की वजह से घरों में ही कैद रहना पड़ा। खेलकूद, मैदान, स्कूल-ट्यूशन जाने आदि में प्रतिबंध लगने से हर तरह की सामाजिक रचनात्मकता बंद हो गई थी। पूनम बौद्ध ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से सात महीने का लम्बा एकांतवास से बच्चों के मानसिक स्तर पर गहरा असर पड़ा है। बच्चों का बालमन आजादी व स्वच्छता चाहता है। संस्था की तरफ से बच्चों संग पेंटिंग प्रतियोगिता, डांस-सिंगिंग का आयोजन भी किया गया। इस दौरान विभिन्न गांवों में सुखदेव जेवरा, मूर्तिराम खिंची, अनूप धिकताना, सुरेश बुगाना, शालू, कुलदीप मास्टर, राजपाल, चंचल, कर्मो, रवि, अजीत बौद्ध रायपुर, नवदीप रायपुर व अन्य मौजूद रहे।

Related posts

चंडीगढ़ की बजाए विभाग ने हिसार से आदमपुर के बीच चलाई बस

Jeewan Aadhar Editor Desk

सेफ ब्लड डोनेशन इन कोविड-19 के संदेश के साथ हिसार से सदलपुर तक निकाली साइकिल यात्रा

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों की नहीं खैर, लग सकता है 5 लाख रुपए तक का जुर्माना