हिसार

निराकार शिव करते सभी विकारों का पूर्ण विनाश : अनिता बहन

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सैक्टर-15 में आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयेाजन

हिसार,
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हिसार केंद्र द्वारा सैक्टर-15 में एक आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी अनिता बहन ने परमात्मा के परिचय के बारे में बताते हुए कहा कि शिव निराकार ही विकारों का सम्पूर्ण विनाश करता है। वे पतितों को पावन बनाने का कार्य करते हैं अत: वे पतितपावन कहलाते हैं। वे रूप से बिंदू व गुणों में सिंधु के समान है। शिव का कोई आकार नहीं होता वे निराकारी व ज्ञान का सागर हैं। वे परमधाम में रहते हैं। शिव को स्वयंभू भी कहा जाता है अर्थात माता के गर्भ से जन्म ना लेकर, प्रकृति को वश में करके एक बूढ़े व्यक्ति के तन का आधार लेकर अवतरित होते हैं। उन्होंने कहा कि शिव पुराण में कहा गया है मनुष्य सृष्टि का उद्धार व आत्मा को विकारों का सम्पूर्ण विनाश करने के लिए पतितों को पावन बनाने के लिए परमात्मा शिव ब्रह्मा के ललाट से बिन्दू रूप में प्रकट होते हैं।
इस अवसर पर ब्रह्मकुमारी बी.के. शिल्पा ने बताया कि अमृत बेला में उठकर परमात्मा को याद करें तो आत्मा पवित्र और शक्तिशाली बनती है। आत्मा शुरू-शुरू में अर्थात सतयुग में सृष्टि पर आई तो पवित्र ओर शक्तिशाली थी। धीरे-धीरे जन्म लेते-लेते उनकी शक्ति कम हो गई है। परमात्मा को जो शक्तियों का सागर है उसको प्रतिदिन याद करने से शक्तियों का संचार होता है जिसमें आत्मा पवित्र व शक्तिशाली बन जाती है। अब परमात्मा आया है मनुष्य और सृष्टि को पावन बनाने। इस परमात्म ज्ञान को जीवन में धारण करके अपने जीवन को श्रेष्ठतम बनाए। इस अवसर पर शिवध्वज फहराया गया व केक काटा गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बी.के. नीलम, बी.के. वर्षा, बी.के. पूनम, डॉ. आर.के. नैनवाल, डॉ. रामफल कुण्डू, ओ.पी. कुण्डू पूर्व कमांडेंट होम गाड्र्स, डॉ. चंद्रकांता व राजीव चड्ढा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

बेजुुबान पक्षियों के लिए सकोरे वितरित करके अखिल भारतीय सेवा संघ कर रहा सच्ची सेवा : पीयूष मेहता

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार से श्री खाटू श्याम मेले के लिए रवाना हुई विशेष रेलगाड़ी

प्रणामी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया हिंदी दिवस

Jeewan Aadhar Editor Desk