हिसार

जब तक दवाई नहीं तब तक स्कूलों को बंद रखा जाये : सजग

हिसार,
सामाजिक संस्था सजग ने प्रदेश सरकार के 30 नवम्बर तक राज्य के सभी राजकीय व प्राइवेट विद्यालयों को बन्द करने के निर्णय पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आती तब तक विद्यालयों को बंद रखा जाये। सजग के अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने कहा कि कोविड संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तथा विद्यार्थियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों को विद्यार्थियों तथा अध्यापकों के लिए 30 नवम्बर तक बन्द रखे जाने तथा इस दौरान विद्यालय परिसर को संक्रमण मुक्त करने के लिए अच्छे से सेनेटाइज करवाने के लिए जारी निर्देश समय पर लिया गया सही फैसला है। इसके बाद भी स्कूलों को खोलने से पहले सरकार को कोरोना काल पर गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता है।
सत्यपाल अग्रवाल ने कहा कि कोरोना की गम्भीरता को देखते हुए स्कूलों को बंद रखने की पहले से ही मांग करती आ रही संस्था सजग पुनः मांग करती है कि जब तक कोरोना वायरस खत्म नहीं हो जाता या इसके इलाज की दवाई नहीं आ जाती स्कूलों को न खोला जाये ताकि बच्चे अपने घरों में रह कर अपने आप को सुरक्षित रख सकें और कोरोना से भयग्रस्त उनके अभिभावक राहत की सांस ले सकें।

Related posts

सरसों की बिमारियों की समय से पहचान व रोकथाम से अधिक पैदावार हासिल कर सकते हैं किसान : कृषि वैज्ञानिक

4884 मीटर ऊंची इंडोनेशिया की कारस्टेंस चोटी पर अनीता कुंडू ने फहराया तिरंगा

मुक्केबाजी में किरण गोदारा को किया सम्मानित

Jeewan Aadhar Editor Desk