हिसार

सरकारी विभागों को बंद कर पूंजीपतियों के हवाले करने पर तुली भाजपा सरकार : तालमेल कमेटी

26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी को लेकर रोडवेज तालमेल कमेटी का जीप जत्था पहुंचा हिसार

हिसार,
केन्द्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर 26 नवंबर की राष्ट्रव्यापी हड़ताल की तैयारी के चलते राज्य कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सुरेन्द्र मलिक, शिवकुमार श्योराण, सुभाष बिश्नोई, दीपक बल्हारा व प्रदीप शर्मा जीप जत्था के साथ शनिवार को हिसार बस स्टैंड पहुंचे। जीप जत्थे का हिसार बस स्टेंड पहुंचने पर रोडवेज कर्मचारियों ने स्वागत किया। इस दौरान तालमेल कमेटी के बैनर के नीचे गेट मीटिंग का आयोजन किया गया। गेट मीटिंग की अध्यक्षता तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजपाल नैन, रमेश माल, रामसिंह बिश्नोई, राजकुमार चौहान व अरूण शर्मा ने संयुक्त रूप से की जबकि मंच संचालन सूरजमल पाबड़ा ने किया। हिसार डिपो की तालमेल कमेटी ने राज्य की तालमेल कमेटी को पूर्ण रूप से आश्वस्त किया कि हिसार डिपो का चक्का पूर्ण रूप से जाम रहेगा।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कर्मचारी नेताओं ने कहा कि केन्द्र व राज्य की भाजपा सरकार सार्वजानिक विभागों को पूर्ण रूप से बंद करके इनका निजीकरण करके पूंजीपति लोगों के हवाले करने पर तुली हुई है। रोडवेज में सरकारी बस लाने की बजाऐ प्राइवेट बसें ठेके पर ला रही है, जिससे रोडवेज प्राइवेट हाथों में चले जाएगी और जनता की सुविधा छीन ली जाएगी। तालमेल कमेटीसरकार के इस निर्णय का विरोध करती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनसंख्या के अनुसार रोडवेज बेड़े में 14 हजार नई सरकारी बसें शामिल की जानी चाहिएं जिससे प्रदेश के लगभग एक लाख बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा व जनता को सस्ती व सुरक्षित सुविधा मिलेगी। कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार ऐसा करने की बजाय पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए रोडवेज का निजीकरण करने पर तुली हुई है। उन्होंने कहा कि तालमेल कमेटी की सरकार से मांग है कि 6 जनवरी व 4 जून 2020 को परिवहन मंत्री के साथ बातचीत में जिन मांगों पर सहमति बनी थी उनको लागू किया जाए, पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए, कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए, खाली पदों पर स्थाई भर्ती की जाए, परिचालकों का ग्रेड पे बढ़ाया जाए, 5 हजार जोखिम भत्ता दिया जाए, कोरोना महामारी में रोडवेज के तीन-चार कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिवार को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए व रोडवेज के बेड़े में 14 हजार नई बसें शामिल की जाएं। गेट मीटिंग को राजू बिश्नोई, आत्माराम नेहरा, भागीरथ शर्मा, सुभाष ढिल्लो, जयभगवान बडाला, राजेश पेटवाड़ व कुलदीप कन्नोह आदि ने भी संबोधित किया।

Related posts

पुलिस लाइन में बेसुध मिला सिपाही, जहरीली पदार्थ से हुआ बेसुध—हालत गंभीर

4 दिसंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

22 जनवरी 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम