हिसार

राजकीय कॉलेज में किया गया एनसीसी के नये कैडिट का चयन

हिसार,
थर्ड हरियाणा बटालियन हिसार के कमांडिंग आफिसर राजेश कुमार यादव के निर्देशन में हिसार के राजकीय महाविद्यालय में एनसीसी बाॅयस विंग में नये कैडिट का चयन हुआ। प्राचार्य प्रताप सिंह रोहिल्ला और लेफ्टिनेट गर्ल्स विंग डाॅ. स्नेहलता के निर्देशन में सूबेदार धर्मपाल व कंपनी हवलदार मेजर देशराज ने 2020—21 स्तर के लिए कैडिट का चयन किया। थर्ड हरियाणा बटालियन हिसार के सूबेदार मेजर कृष्ण कुमार सेना मेडल ने मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। प्राचार्य ने बच्चों को इसमें अनुशासन और एकता की भावना को बनाने का आग्रह किया। एनसीसी में रहकर बच्चें देश सेवा के साथ-साथ अपने महाविद्यालय, राज्य और देश का नाम रोशन करेगे। इसमें डील, फायरिंग व परेड के साथ-साथ अपना व्यक्तित्व बना सकते है। सूबेदार मेजर ने कहा कि आप सभी हमसे उपर के पद प्राप्त कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को सम्पूर्ण कराने में डाॅ. राजेन्द्र सेवदा, डाॅ. निर्मल बूरा, डाॅ. सुखबीर व लेफ्टिनेट राजेन्द्र प्रसाद ने अहम भूमिका निभाई। एनसीसी के सीनियर कैडिट ने अपने कैडिट के साथ रहकर सहयोग किया।

Related posts

भिण्डी की वैज्ञानिक खेती करके बनाएं आय का साधन : केपी सिंह

Jeewan Aadhar Editor Desk

दलबीर किरमारा के सम्मान समारोह में प्रदेशभर से पहुंचे हजारों कर्मचारी : संगठन

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में कोरोना ने पसारे पांव, 11 पॉजिटिव केस मिले, 20 से 50 साल के बीच लोगों में कोरोना मिलना चिंताजन

Jeewan Aadhar Editor Desk