राजेश हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में एकजुट हुए राजीव नगर निवासी, कहा किसी कीमत पर नहीं डालने दिया जाएगा क्षेत्र में कूड़ा
हिसार,
राजीव नगर क्षेत्र में डंपिंग स्टेशन व कूड़ाघर बनाए जाने पर आज जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष गंगापुत्र राजेश हिन्दुस्तानी के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने धरना दिया व इसके खिलाफ जोरदार आवाज उठाई। क्षेत्रवासियों ने कहा कि राजेश हिन्दुस्तानी के प्रयासों से उन्हें बड़ी मुश्किल से यहां कूड़ा डालने से राहत मिली थी लेकिन निगम प्रशासन फिर से उन लोगों की जिंदगी को नरक बनाना चाहता है क्योंकि यहां कूड़ा डालने से हर समय बदबू व गंदगी का आलम रहेगा जिससे कोरोना के इस दौर में गंभीर बीमारियां फैलने का खतरा रहेगा। प्रशासन को यदि कूड़ा डालना है तो उसे रिहायशी क्षेत्र से दूर व शहर से बाहर किसी स्थान पर कूड़ा डालना चाहिए।
राजेश हिन्दुस्तानी ने बताया कि उनका साढ़े 4 वर्षों से संघर्ष जारी है जिसके चलते उन्होंने पेयजल नहर को कवर करवाया और यहां पर बने डंपिंग स्टेशन को हटवाया लेकिन अब प्रशासन यहां पर चार दिवारी खींचकर फिर से डंपिंग स्टेशन बनाने की तैयारी कर रहा है जिससे क्षेत्रवासियों में भारी रोष है और हजारों लोग इसका जोरदार विरोध कर रहे हैं। उन्होंने बड़ी मुश्किलों व लंबे संघर्ष के बाद यहां कूड़ा डलना बंद करवाया था, स्ट्रीट लाइटें लगवाई थी तथा जिस पेयजल नहर में हर समय गंदगी मिलती रहती थी उसे कवर करवाया लेकिन निगम प्रशासन फिर से फिर से वहां पर वही स्थिति उत्पन्न करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में यहां फिर से डंपिंग स्टेशन नहीं बनने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन की मनमानी जारी रही तो वे तो शहर के विधायक कमल गुप्ता के आवास के सामने धरने पर बैठ जाएंगे।
इस मौके पर राजेश हिन्दुस्तानी के अलावा शंकर सैनी, अनिल कुमार, दानाराम, औमप्रकाश सैनी, भादर सिंह, सोना देवी, चमेली, कमला, सपनी, मुन्नी, मनीष, बलजीत सिंह, संदीप, रोहताश, कार्ति, सरोज, गोलू, वंश, रुद्र, विशु, पी.के. सैनी, राजेंद्र सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद रहे जिन्होंने राजीव नगर में डंपिंग स्टेशन बनाए जाने का जोरदार विरोध जताया।