देश

असम के पूर्व मुख्यमंत्री का निधन, कोरोना पॉजिटिव थे तरुण गोगोई

गुवाहाटी,
असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई का सोमवार शाम निधन हो गया। उनकी उम्र 84 साल और 8 महीने की हो चुकी थी। वह अस्पताल में भर्ती थे। उन्होंने गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में सोमवार शाम अंतिम सांस ली। बता दें कि उनकी स्थिति पहले से ही नाजुक चल रही थी। तरुण गोगोई साल 2001 से 2016 तक असम के मुख्यमंत्री थे।

हालांकि रविवार को खबर आई थी कि 86 साल के तरुण गोगोई की तबीयत में मामूली सुधार हुआ है। गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जीएमसीएच) के अधीक्षक अभिजीत सरमा ने कहा था कि वह फिलहाल, हाल्फ कॉन्शियस हैं। COVID-19 के कारण अनुभवी कांग्रेस नेता को 2 नवंबर को GMCH में भर्ती कराया गया था। सरमा ने संवाददाताओं को बताया था कि डॉक्टरों ने सभी टेस्ट दोबारा किए हैं, ​​जिससे उनकी स्थिति में शनिवार की तुलना में सुधार दिखा है। लेकिन सोमवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उनका निधन हो गया।

Related posts

राज्यसभा की कार्रवाई 12 बजे तक स्थगित

Jeewan Aadhar Editor Desk

जम्मू-कश्मीर में बड़ा फेरबदल, डिप्टी सीएम निर्मल सिंह ने दिया इस्तीफा, कविंद्र गुप्ता को कमान

हाईकोर्ट का रॉबर्ट वाड्रा की अग्रिम जमानत याचिका को सुनने से इनकार

Jeewan Aadhar Editor Desk