हिसार

सदलपुर—सारंगपुर : मोहाली से परीक्षा देकर लौट रहे भाई-बहन की सडक़ हादसे में मौत

आदमपुर डाकघर में कार्यरत था सदलपुर का योगेश

आदमपुर (अग्रवाल)
बहन व उसकी सहेलियों को मोहाली से अदालती परीक्षा दिलवाकर घर लौट रहे गांव सदलपुर निवासी योगेश व उसकी बहन योगिता देवी की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि कटर से काटकर घायलों को कार से बाहर निकाला गया। हादसे में आदमपुर डाकघर में कार्यरत 29 वर्षीय योगेश करीर और गांव सारंगपुर निवासी 31 वर्षीय योगिता देवी की उपचार के दौरान मौत हो गई।

मृतका योगिता देवी के पति गांव सारंगपुर निवासी एडवोकेट रामफल ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी आदमपुर डाकघर में कार्यरत अपने भाई गांव सदलपुर निवासी योगश व अपनी सहेलियों गांव मामड़ खेड़ा निवासी 25 वर्षीय सुनीता व संजू के साथ मोहाली में आयोजित अदालती परीक्षा देकर वापस अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में समाना-पातड़ा मार्ग पर गांव नागरी के पास दो कारों की टक्कर हो गई।

दूसरी कार में सवार समाना में धार्मिक स्थल पर मत्था टेकने आ रहे मालेर कोटला निवासी संतनाथ, फतेहाबाद निवासी करनैल सिंह व हिसार निवासी जगरूप सिंह घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही सदर पुलिस थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर अंकुरदीप सिंह व मवी कलां चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर साहिब सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को समाना के सिविल अस्पातल पहुंचाया गया जबकि कटर की सहायता से कुछ हिस्सों को काटकर कार में फंसी लड़कियों को बाहर निकाला गया।

समाना सिविल अस्पताल के चिकित्सकों ने योगिता देवी को मृत घोषित कर दिया जबकि पटियाला रैफर किए गए योगेश की उपचार के दौरान मौत हो गई। गांव सदलपुर व सारंगपुर के पास ढाणी में गमगीन माहौल में दोनों भाई-बहनों का अंतिम संस्कार किया गया।

Related posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को करेंगे आदमपुर रेलवे स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने का शिलान्यास

Jeewan Aadhar Editor Desk

छोटे-बड़े हर जमींदार को मिलेगा किसान सम्मान योजना का लाभ

17 मार्च 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम