हिसार

आर्यनगर सरपंच के घर बदमाशों ने फेंकी ईंटे, आजादनगर थाने में दी शिकायत

सरपंच का आरोप, पूर्व में दो एफआईआर में नामजद बदमाशों की है करतूत

हिसार,
निकटवर्ती गांव आर्यनगर के सरपंच जगदीश इंदल के घर रविवार देर रात्रि बदमाशों ने दहशत फैलाने के इरादे से ईंटे फेंक दी। गनीमत रही कि उस समय कोई सदस्य ईंट की चपेट में नहीं आया। बदमाशों की यह करतूत गली में लगे कैमरों में रिकार्ड हो गई है।
इस सम्बंध में सरपंच जगदीश इंदल ने आजाद नगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। सरपंच जगदीश का कहना है की गांव के ही कुछ आवारा व नशेड़ी किस्म के व्यक्ति लंबे समय से पंचायती कार्यों में अवरोध पैदा कर झगड़ा कर रहे है। जब इस बात की शिकायत थाने में की गई तो ये सभी बदमाश सरपंच से व्यक्तिगत रंजिश रखने लगे है। आरोप है कि इन बदमाशों ने मिलकर पूर्व में भी सरपंच जगदीश के घर हथियारों सहित घुसकर चोटें मारी थी वहीं एक अन्य बदमाश ने कुछ दिन बाद फिर से सरपंच को जान से मारने की फ़ोन पर धमकी दी थी। अब उसी आरोपी व अन्य ने मिलकर दहशत फैलाने के इरादे से सरपंच के घर ईंटे फेंकी है। इन बदमाशों पर पहले भी सरपंच की शिकायत पर दो एफआईआर आजाद नगर थाने में दर्ज है। अब फिर सरपंच ने इस सम्बंध में आजाद नगर थाने में रिकॉर्डिंग सहित शिकायत देकर अपनी जान-माल के सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Related posts

भैंस चोरों ने युवक को मारी गोली, उपचार के दौरान हुई मौत

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने डीडीएमए की बैठक में आपदा प्रबंधन के लिए लगाई अधिकारियों की जिम्मेदारी

15 अक्टूबर 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम