हिसार

प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी में श्रीअखंड पाठ शुरू

हिसार,
श्रीगुरु नानक साहिब के प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में मोहल्ला डोगरान स्थित गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी श्रीअखंड पाठ साहिब का शुभारंभ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा में पहुंचकर माथा टेका।
इस अवसर पर भाई चरणजीत, भाई जोगी, गुलशन पाली, हरीश, सतीश कुमार, हरीश सेठी, अनिल बेदी, संजय, किशनलाल, जगदीश सेठी, अनिल सेठी, देवकीनंदन, गौरव, अनूप, जुगनू, गोबिंद डिगगा, मोहन सेठी, सुरेन्द्र, प्रेम प्रकाश, सचिन राजू पीपे वाला, ओमप्रकाश आदि भी उपस्थित थे। तीन दिन तक चलने वाले उत्सव की जानकारी देते हुए गुरुद्वारा भाभड़ा बिरादरी के प्रधान गोबिंद बेदी ने बताया कि 11 दिसम्बर को रात्रि 8 बजे से 10:30 बजे तक भाई सतनाम सिंह, भाई प्रेम सिंह बंधु व भाई कुलदीप सिंह कीर्तन व सत्संग से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। पर्व के अंतिम दिन 12 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे श्रीअखंड पाठ साहिब का भोग डाला जाएगा। प्रात: 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रागी जत्थे श्रीगुरु नानक देव के जीवन पर शब्द कीर्तन करेंगे। कार्यक्रम के समापन पर अरदास के साथ अटूट लंगर चलाया जाएगा। बेदी ने बताया कि श्रीअखंड पाठ के भोग अवसर पर हिसार के सांसद बृजेन्द्र सिंह की धर्मपत्नी जसमीत सिंह मुख्य अतिथि होंगी जबकि अध्यक्षता पार्षद शालू पंकज दीवान करेंगी। नगर निगम के मेयर गौतम सरदाना, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी मानी व पूर्व डिप्टी मेयर भीम महाजन विशिष्ट अतिथि होंगे।

Related posts

हिसार : हत्यारे 20 किलोमीटर तक बाइक पर शव लेकर करते रहे सफर, पैर घसीटने से शव का कटा पंजा

कोरोना को मजाक समझना पड़ सकता है भारी, होम आइसोलेशन की सुविधा बंद करके अस्पताल में किया जाएगा संक्रमितों का इलाज : उपायुक्त

ढोल नगाडो के साथ सेक्टर 15 में डोर टू डोर हुए भाजपाई