हिसार

एड्स समाप्ति का लक्ष्य जल्दी होगा हासिल : डा. ग्रेवाल

विभाग के एसीएस नने दिखाई जागरूकता वैन को झंडी

हिसार,
विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में यहां के नागरिक हस्पताल में हरियाणा राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी पंचकूला (हरियाणा) के तत्वाधान में जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी की ओर से जागरुकता अभियान चलाया गया। विभाग के अतिरिक्त महानिदेशक डा.जे.एस. ग्रेवाल ने हरी झंडी दिखाकर जागरुकता वैन को रवाना किया गया जबकि सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती के सहयोग से आसमान में सफेद व लाल रंग के गुब्बारे एचआईवी/एड्स अभियान से जुड़े लोगों व मरीजों को प्रोत्साहित करने के लिए छोड़े गए।
इस अवसर पर डॉ. जे.एस. ग्रेवाल ने अपने संबोधन में कहा कि एचआईवी/एड्स बीमारी को हम एक समूह में स्वंय को एकजुट करके और अपनी जिम्मेदारियों को सही तरीके से निभाते हुए जागरुकता अभियान द्वारा ही हरा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि हम जल्दी ही एड्स समाप्ति के लक्ष्य को प्राप्त कर लेंगे।
सिविल सर्जन डॉ. रत्ना भारती ने इस अवसर पर कहा कि एड्स जागरूकता अभियान निरंतरता से चलता आ रहा है और विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से हम अन्य संस्थाओं और लोगों के साथ मिलकर इस एड्स जागरूकता अभियान को चलाये हुए हैं।
इस अवसर पर एचआईवी/एड्स नियंत्रण के जिला नोडल अधिकारी डॉ. सुशील गर्ग ने बताया कि इस वर्ष विश्व एड्स दिवस 2020 का नारा ‘वैश्विक एकजुटता और साझा ज़िम्मेदारियां’ है। यह पूरे दिसंबर महीने तक चलने वाला अभियान है, जिस दौरान जिला एड्स नियंत्रण सोसायटी द्वारा एचआईवी एड्स की रोकथाम व नियंत्रण और जागरुकता के लिए समुदाय आधारित गतिविधियां की जाएगी। इस अभियान के तहत रेड रिबन क्लब हिसार के कालेजों व आईटीआई में लघु फिल्म, चित्रकला, पेंटिंग,स्कीट वो रंगोली इत्यादि प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। सिविल सर्जन हिसार की अध्यक्षता में जूरी द्वारा विजेताओं को चुना जाएगा। जागरुकता व परीक्षण शिविर केंद्रीय जेल हिसार, पुलिस विभाग हिसार, नेहरू युवा संगठन, ट्रक यूनियन हिसार, रेडक्रॉस सोसायटी हिसार, जिला के विभिन्न मुख्य सार्वजनिक स्थानों जैसे बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन तथा औद्योगिक क्षेत्र, आटो मार्किट व लेबर चौक में आयोजित किया जाएगा। इसके अलावा तीन दिन तक जिला हिसार विभिन्न क्षेत्रों में एड्स जागरूकता वैन चलाई जा रही है जिसमें ध्वनि संदेश के अलावा काउंसलर द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में एड्स से संबंधित सामग्री जैसे पोस्टर, इस्तिहार, पंपलेट इत्यादि बांटे जाएंगे व लोगों को जागरूक किया जाएगा।
इस अवसर पर उप सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप डाबला, उप सिविल सर्जन डॉ. जया गोयल, उप सिविल सर्जन डॉ. राजीव बिश्नोई और आज जिले के सभी एचआईवी/एड्स से संबंधित काउंसलर डॉ. बलकार पूनिया, ममता, मीतू, कविता, राजेंद्र, मंजीव, शकुंतला व भतेरी तथा नेटवर्क आफ पोजिटिव पीपल, हिसार के निदेशक शीजू पी. थोमस, टी.आई.परियोजना जिला रेडक्रास सोसायटी, हिसार से काउंसलर सुषमा, प्रियंका, उषा, सोमनाथ व अन्य कर्मचारी, विहान केयर एंड द स्पोर्ट सेंटर, रोहतक से सुनील कुमार, ओएसटी सेंटर, हिसार से उषा व अन्य सदस्य मौजूद थे। स्वेतना परियोजना से प्रोग्राम आफिसर दीपक व विनोद वर्मा ने विशेष जानकारी दी।

Related posts

फिलहाल सही ढंग से आगे बढ़ रहा मॉनसून, प्रदेश में व्यापक बारिश की संभावना

एक किलोग्राम अफीम के साथ वजीर सिंह गिरफ्तार

कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं की हो रही अनदेखी : खटाना