हिसार

अपनी जान जोखिम में डाल जनता की जान बचाते फायरकर्मी : सरदाना

बरवाला रोड स्थित फायर स्टेशन में फायर सर्विस डे मनाया गया, अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत, जन-जन को करेंगे जागरूक

हिसार,
बरवाला रोड स्थित फायर स्टेशन पर बुधवार को नेशनल फायर सर्विस डे मनाया गया। इसमें हिसार के मेयर गौतम सरदाना मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि दी।
फायर अधिकारियों ने बताया कि 14 से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाएगा जिसमें स्कूल, कॉलेज, फैक्ट्री, झुग्गियों आदि के लोगों को आग लगने के समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए और कैसे इस पर प्राथमिक रूप से काबू पाया जा सकता है, आदि के बारे में बताया जाएगा। मेयर ौतम सरदाना ने झंडी दिखाकर फायर की गाडिय़ों को शहर में रवाना किया, ताकि वह लोगों को जागरूक कर सके।
एफएसओ दलबीर सिंह नैन व लीडिंग फायरमैन सुरेश कुमार ने मेयर को आगजनी के समय प्रयोग किये जाने वाले उपकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। फायर कर्मियों ने मॉक ड्रिल की और विभिन प्रकार से लगने वाली आग को बुझाने और घायल लोगों को प्राथमिक उपचार देने बारे में बताया। मेयर सरदाना ने कहा कि मुंबई में सन 1944 में हुए हादसे में 77 फायर के जवान शहीद हुए थे। उनकी शहादत पर हर वर्ष 14 अप्रैल को नेशनल फायर सर्विस डे मनाया जाता है और एक सप्ताह तक अग्नि सेवा सप्ताह आयोजित किया जाता है जिसके तहत स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, कारखानों आदि में जाकर जानकारी दी जाती है। जनसेवा के लिये दिन रात फायर कर्मी तैनात रहते थे और हादसों के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर जनता की जान बचाते है।
एफएसओ दलबीर सिंह नैन ने कहा कि नेशनल फायर सर्विस डे सभी फायर स्टेशन पर आज के दिन मनाया जाता है। एक सप्ताह तक विशेष रूप से स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी, सरकारी विभाग, फैक्ट्रियों, झुग्गियों आदि में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्हें आग लगने उपरांत किन किन चीजों का प्रयोग करना चाहिए, प्राथमिक उपचार कैसे होगा और अन्य तकनीक सिखाई जाती है। आज बरवाला रोड स्थित मुख्य फायर स्टेशन से अग्निशमन सेवा सप्ताह की शुरुआत की गई है। इस अवसर पर सुरेंद्र, संदीप सैनी, सुनील कुमार, कश्मीर सिंह, रमेश कुमार, शुभम वलेचा आदि के फायर कर्मी मौजूद रहे।

Related posts

रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा, सुरक्षित निकाला गया नदीम, गांव में खुशी की लहर

Jeewan Aadhar Editor Desk

गुरू जम्भेश्वर भगवान की शिक्षाओं पर अमल करते हुए पहचान बनाए रखें बिश्नोई समाज : जसमा देवी

हे राम! हिसार में एक दिन में मिले 14 कोरोना संक्रमित, अब तक जिले में हुए 153 संक्रमित