हिसार

आदमपुर से 254 दिन बाद चली किसान एक्सप्रेस, पहले दिन केवल 2 यात्री हुए रवाना

आदमपुर(अग्रवाल)
आदमपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को किसान एक्सप्रेस ट्रेन बठिंडा से चलकर दिल्ली जाने के लिए सुबह करीब साढ़े 7 बजे पहुंची। पहले दिन ट्रेन में केवल दो यात्री सवार हुए। कोरोना काल में 254 दिन से बंद ट्रेन के दोबारा शुरु होने से दैनिक यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

रेलवे स्टेशन के बुकिंग काऊंटर पर ट्रेन चलने का डाटा फीड न होने से बुकिंग केंद्र पर टिकट का रिजर्वेशन नहीं हो सका। ट्रेन आने से पहले स्टेशन अधीक्षक द्वारा यहां यात्रियों की थर्मल स्केनिंग की गई। पहले दिन यात्रियों की संख्या दो रहने से यहां व्यवस्था बनीं रही। आदमपुर स्टेशन मास्टर विवेक शर्मा ने बताया कि किसान एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है। ट्रेन का नंबर बदल जाने के चलते डाटा फीड नही हो पाया जिससे बुकिंग केंद्र पर टिकट का रिजर्वेशन नहीं हो सका। पहले दिन आदमपुर से ट्रेन में दो यात्री रवाना हुए है।

Related posts

न्योली कलां में किसान सेवा केंद्र पंप पर फायरिंग, करिंदा गंभीर रूप से घायल

Jeewan Aadhar Editor Desk

उपायुक्त ने बालसमंद एवं बीड़ क्षेत्र में फसल गिरदावरी का किया निरीक्षण

आदमपुर : मां ने डाक्टर बेटी से मारपीट कर बनाया बंधक, सुसराल में आकर की तोड़फोड़—मामला दर्ज

Jeewan Aadhar Editor Desk