हिसार

हिसार : धूंध के चलते 15 वाहन टकराए, दो टुकड़ों में बंट गया ट्रैक्टर

हिसार,
सोमवार सुबह जिले में गहरी धूंध के कारण कई सड़क हादसे हुए हैं। हिसार में ही एक के बाद एक 15 गाड़ियां आपस में टकरा गई। रोडवेज की बस की टक्कर से एक ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया, वहीं एक एंबुलेंस भी हादसे का शिकार हो गई। हालांकि इस घटना में 20 लोगों को मामूली चोटें ही आई हैं।

ढंडूर डंपिंग स्टेशन के पास घटनास्थल पर मौजूद एक वाहन चालक जोरा सिंह ने बताया कि तेज रफ्तार से आ रहा एक वाहन सामने जा रही गाड़ी से टकरा गया। इसी दौरान पीछे से आ रही गाड़ियां लगातार इन गाड़ियां से टकराती चली गई। एक-दूसरे से टकराने के कारण करीब 20 लोग घायल हो गए और गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्‍त हो गई। घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इन गाड़ियों में एक एंबुलेंस भी है। जोरा सिंह ने बताया कि सुबह 5 बजे अधिक धुंध के कारण यह हादसा हुआ है।

इसके अलावा हिसार में नेशनल हाईवे 9 भानू फैक्ट्री के सामने धुंध के कारण ही बस, ट्रक और तीन गाड़ियों का भी टकराव हुआ है। इस हादसे में भिवानी निवासी इलेक्ट्रॉनिक जेई सहित 2 अन्य को मामूली चोटें आई हैं। ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस से टकराने के बाद ट्रैक्टर दो टुकड़ों में बंट गया।

Related posts

हरियाणवीं कलाकार एनी. बी. की आपत्तिजनक फोटो वायरल, पति ने अपनी फेसबुक आईडी पर पोस्ट की दर्जनों आपत्तिजनक पोस्ट

सामाजिक संस्थाओं ने झुग्गियों वाले परिवारों को मुहैया करवाया सामान

आदमपुर : फूड सेफ्टी ​विभाग का भय दिखाकर दुकानदारों को लगाया चूना, पुलिस में हुई शिकायत

Jeewan Aadhar Editor Desk