हिसार

मंडी आदमपुर में महिला की कोरोना से मौत

आदमपुर,
कोरोना ने एक बार फिर आदमपुर में मौत का खेल दिखाया। सोमवार को कोरोना से 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वो हिसार में उपचार करवा रही थी।

उप सिविल सर्जन डॉक्टर जया गोयल के अनुसार कोरोना से मंडी आदमपुर निवासी 53 वर्षीय महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिछले कुछ समय से उसकी हालत गंभीर थी और वेंटिलेटर पर थी। स्वास्थ विभाग के अनुसार मृतका शुगर, सांस की कमी, खांसी, बलगम आदि बीमारियों से ग्रस्त थी।

Related posts

नशे के खिलाफ जन—जन को खड़ा होना होगा, तभी मिटेगी बुराई : अमरजीत कौर

सबके मन को भाती कुर्सी, कार्यक्रमों की शान बढ़ाती कुर्सी

किसान सभा का उपायुक्त कार्यालय के समक्ष बेमियादी धरना सातवें दिन भी जारी