हिसार

आदमपुर : माडल टाउन में करियाणा व्यापारी से लूट का प्रयास

आदमपुर,
आदमपुर मॉडल टाउन में वीरवार देर शाम करीब आठ बजे घर लौट रहे करियाणा व्यापारी से बाइक सवार तीन बदमाशों ने आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर 60 हजार रुपये की नकदी से भरा थैला लूटने का प्रयास किया। व्यापारी के शोर मचाने पर लोग मौके पर पहुंचे, जिन्हें देखकर बदमाश फरार हो गए। वारदात घरों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। मामले की सूचना मिलते ही आदमपुर पुलिस मौके पर पहुंची और फुटेज को कब्जे में लिया।

मॉडल टाउन निवासी अनुराग गर्ग ने बताया कि उसकी एडीशनल मंडी में रामस्वरूप विनोद कुमार के नाम से करियाणा की दुकान है। रात करीब आठ बजे दुकान से नकदी से भरा थैला लेकर घर आ रहा था। जब वह भारतीय स्टेट बैंक के पास पहुंचा तो बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल को क्रॉस कर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। इससे बाइक का संतुलन बिगड़ गया और अनुराग सड़क पर जा गिरा। गिरते ही उसने शोर मचाया, जिससे बदमाश बिना लूट किए फरार हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भागने के दौरान बदमाश थैला लेने वापस आए, लेकिन बाइक के हैंडल में फंसा होने के कारण वह इसे नहीं ले जा सके।

Related posts

जिला में 22180 परिवारों को मिलेगा डिस्ट्रेस राशन टोकन का लाभ : उपायुक्त

सब साइलर बढ़ाएगा गन्ने की पैदावार

गर्मी व उमस भरे मौसम में अनिल महला का निगम कार्यालय पर धरना जारी