हिसार

सीसवाल ग्राम पंचायत ने दिया इस्तीफा

आदमपुर,
गांव सीसवाल के ग्राम सचिवालय में वीरवार को सरपंच घीसाराम लुगरिया की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। इसमें 13 पंचायत सदस्यों के अलावा सरपंच घीसाराम ने सामूहिक इस्तीफा देने का निर्णय लिया।

सरपंच ने बताया कि दिल्ली में धरनारत किसानों के समर्थन में ग्राम पंचायत के सीसवाल के अनेक पंचों ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय में बीडीपीओ को त्यागपत्र सौंपने आए सरपंच व पंच प्रतिनिधिमंडल के सदस्य ओमविष्णु बेनीवाल ने बताया कि वर्तमान समय में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानून खेती-किसानी को तबाह करने वाले हैं। इन्हें देश का किसान किसी भी रूप में स्वीकार नहीं करेगा। वहीं आदमपुर किसान सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष व किसान आंदोलन में 4 दिन जेल में रहकर आए नरषोत्तम मेजर ने भी ब्लॉक समिति सदस्य पद से त्यागपत्र दे दिया। इसके अलावा पंचायत समिति सदस्य गौरव भूटानी ने इस्तीफा दिया।

Related posts

तालमेल कमेटी ने डिपो महाप्रबंधक पर लगाया वायदाखिलाफी करने का आरोप

वनवासी कल्याण आश्रम के अखिल भारतीय संरक्षक सौमया जुलू 6 को हिसार में

स्वतंत्रता सेनानी लाला हुकुमचंद जैन की शहादत को बच्चा-बच्चा जाने : विपिन गोयल