विजन नीट के छात्र आशीष को मिला एम्स में एडमीशन
हिसार,
हरियाणा में केवल मेडिकल की कोचिंग देने वाले एकमात्र संस्थान विजन नीट हिसार ने एम्स मेडिकल कॉलेज में एडमिशन में इतिहास रचने का काम किया है। विजन नीट के सुपर 30 बैच के छात्र आशीष ने हिसार व हरियाणा का नाम रोशन किया है।
विजन नीट के मैनेजिंग डायरेक्टर सुजीत कैमरी ने बताया कि लॉक डाऊन के समय में भी विजन नीट ने छात्रों की पढ़ाई का नुकसान नहीं होने दिया। संस्थान की फैकेल्टी ने इस मुश्किल समय के दौरान लगातार विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया और उनकी पढ़ाई में किसी तरह की रूकावट नहीं आने दी। लॉक डाऊन के समय में ही संस्थान ने सुपर-30 बैच शुरू करने का निर्णय लिया था। इसी बैच में आशीष भी शामिल था। आशीष ने मात्र 6 महीने पढ़कर भारत के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज एम्स में दाखिला प्राप्त किया।
छात्र आशीष ने बताया कि लॉक डाऊन से पहले वह कोटा में पढ़ रहा था। लॉकडाऊन में कोटा में कोचिंग सेंटर बंद हो गए। इसके बाद वह हिसार में अपने नाना के घर आया और हिसार में विजन नीट के सुपर-30 बैच में आगे की पढ़ाई की। विजन नीट की फैकेल्टी से मिले मार्गदर्शन के चलते उसे नीट एग्जाम को लेकर कभी भी दबाव नहीं बना, जो उसके काम आया। इसी के चलते वह एम्स में दाखिला लेने में सफल रहा।
आशीष ने नीट एग्जाम में किया टॉप
आशीष ने नीट एग्जाम में टॉप रैंक वाले परीक्षार्थियों में स्थान हासिल करते हुए 720 में से 685 नम्बर प्राप्त किए। वहीं सबसे कठिन सब्जैक्ट फि़जिक्स में टॉप अंक हासिल किए। उसने फिजिक्स में 180 में से 175 प्राप्त किए। उसने इसके लिए विजन नीट के फिजिक्स फैकेल्टी आयुष को पूरा श्रेय दिया।
विजन नीट की सुपर-30 बैच की फैकेल्टी बेस्ट : आशीष
एम्स में दाखिला प्राप्त करने वाले आशीष ने अपनी सफलता का श्रेय विजन नीट की सुपर-30 बैच की फैकेल्टी को दिया है। उसने कहा कि हरियाणा में विजन नीट की सुपर-30 बैच की फैकेल्टी से बेस्ट फैकेल्टी कहीं ओर मिलना मुश्किल है। अब हरियाणा के विद्यार्थियों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए कोटा, दिल्ली या चंडीगढ़ जाने की जरूरत नहीं है।