हिसार

डीसी ने किया सेंट्रल जेल-1 का निरीक्षण, दिए निर्देश

बैरकों का किया निरीक्षण, सीसीटीवी कैमरे भी जांचे

हिसार,
उपायुक्त डॉ प्रियंका सोनी ने सोमवार को सेंट्रल जेल-1 का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की और जेल में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली। उन्होंने बैरकों का निरीक्षण किया तथा जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की जानकारी लेते हुए तैनात कर्मियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने जेल अधीक्षक दीपक शर्मा से बंदियों की संख्या और उनके लिए की गई व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम तथा क्वारंटाइन करने के लिए की गई व्यवस्था का जायजा लेते हुए उपायुक्त ने बंदियों में शारीरिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग करने जैसी हिदायतों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जेल में स्थित क्लिनिक के माध्यम से दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए बंदियों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने की हिदायत दी गयी। उपायुक्त ने जेल में चल रही सरसों तेल की यूनिट, सिलाई व फर्नीचर कार्य सहित विभिन्न प्रशिक्षण कार्य तथा कैंटीन आदि का जायजा लिया। उन्होंने बंदियों के लिए बनाए जाने वाले खाने की व्यवस्था, रसोई घर व स्टोर रूम का भी निरीक्षण किया।

Related posts

विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय कार्य करने वाली महिलाओं को नगद राशि एवं प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा : उपायुक्त

एचएयू में 28 फरवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

Jeewan Aadhar Editor Desk

गौपुत्र सेना हांसी तहसील कार्यकारणी का गठन