सिरसा

ऐलनाबाद के रक्तदानियों ने शादी की सालगिरह बना दी यादगार, 108 यूनिट रक्त हुआ एकत्रित

ऐलनाबाद,
स्थानीय नामधारी गुरुद्वारा ममेरां रोड़ में पतंजलि योग परिवार ऐलनाबाद द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान दिल्ली स्थित प्रीतमपुरा ब्लड बैंक की टीम ने डाॅ. नरेन्द्र के नेतृत्व में रक्त संग्रहण का कार्य किया।

रक्तदान शिविर का आयोजन पतंजलि योग परिवार ने तहसील प्रभारी हेमराज सपरा की शादी की 26वीं सालगिरह के उपलक्ष्य में किया गया था। योग परिवार के सदस्यों श्रवण बंसल, महेश मितल, शारदा बंसल व ममता मितल सहित सभी योग साधकों ने तहसील प्रभारी मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा व उनकी धर्मपत्नी योग शिक्षिका सरोज सपरा को शादी की 26वीं सालगिरह की शुभकामनाएं दीं व उपहार भेंट किए। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा मां भारती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया।

शिविर में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रविंद्र लढ़ा,विशिष्ट अतिथि गुरमीत सिंह चाना सचिव विदक विश्व नामधारी जत्था,भारत स्वाभिमान मंडल प्रभारी चंद्रपाल योगी, महिला जिला प्रभारी किरण बाला उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील प्रभारी मुख्य योग शिक्षक हेमराज सपरा, आत्माराम झोरड़ ने की। इस सुअवसर पर चिकित्सकीय टीम ने 108 यूनिट रक्त एकत्रित किया। मुख्य अतिथि रविन्द्र लढ़ा ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है वर्तमान में रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है इसलिए हम सभी को चाहिए कि समय-समय पर लगने वाले ऐसे शिविरों में बढ़-चढ़कर रक्तदान का कार्य करें। रक्तदान शिविर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक जारी रहा। पतंजलि योग समिति के तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में समिति के तहसील प्रभारी हेमराज सपरा की शादी की 26वीं सालगिरह के उपलक्ष में आयोजित इस शिविर में रक्त दाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव भलाई का कार्य किया।

मुख्य अतिथि रविंद्र लड्डा चेयरमैन नगरपालिका ऐलनाबाद, विशिष्ट अतिथि गुरमीत सिंह चाना सचिव विश्व नामधारी ट्रस्ट , चंद्रपाल योगी मंडल प्रभारी भारत स्वाभिमान सिरसा, जयप्रकाश जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, खैरात सोनी, किरण बाला जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति, रजनी, योग शिक्षिका सरोज सपरा, माता छिन्द्रपाल कौर, नीरज कटारिया, गीता बेनीवाल, किरण शर्मा, सुमन धनुका, शारदा बंसल,ममता मितल,मोनिका गर्ग,बलवंती देवी,सन्तो देवी,कान्ता देवी, संगठन मंत्री डॉ राजगोपाल बेनीवाल, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद, ब्लड मैन ऑफ इंडिया अमर सिंह, मीडिया प्रभारी नवशेर सिंह, नामधारी जसविंदर सिंह,दीपक जिंदल,महेश धानुका,श्रवण बंसल, राजकुमार शर्मा,नारायण सिंह,ध्रुव जिन्दल,ओमप्रकाश,संजय बंसल,गुरजंट सिंह, नामधारी गुरुद्वारा ट्रस्ट ऐलनाबाद की पूरी टीम व टीम मिशन ग्रीन सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

रोड़ी वासी महिला ने कोरोना को हराया, जिला में अब एक भी कोरोना संक्रमित नहीं

उपायुक्त बिढ़ान ने किया जलघर का औचक निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk

गायन में शिवांश व नृत्य में तेजस ने मारी बाजी

Jeewan Aadhar Editor Desk