हिसार

वर्थपरपज फाऊंडेशन ने सडक़ों पर सोये लोगों को बांटे गर्म वस्त्र

हिसार,
नगर की सामाजिक संस्था वर्थपरपज फाऊंडेशन द्वारा किये जा रहे सेवा कार्यों की कड़ी में बीती रात रैड स्केयर मार्किट व अन्य कई स्थानों पर दुकानों के बरामदों व सडक़ों पर सोये दर्जनों बेघर लोगों को गर्म वस्त्र का वितरण किया। इनमें स्वेटरें, गर्म कपड़े व गर्म कम्बल आदि थे। सेवा कार्य के इस अवसर पर वर्थपरपज फाऊंडेशन के डायरेक्टर त्रिभुवन लीखा, देवेन्द्र अनेजा, जिला अध्यक्ष सुमित जुनेजा, अमित जैन आदि उपस्थित रहे। संस्था के डायरेक्टर त्रिभुवन लीखा ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य इस कोरोना महामारी में निर्धन व जरुरतमंद लोगों को गर्म वस्त्र, जरुरतमंद लोगों को राशन सामग्री देने के अलावा मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराना शामिल है।

Related posts

बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी वर्ग के पदों में कटौती सीधा जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

प्रभुवाला गांव में जांभाणी साहित्य संस्कार परीक्षा का आयोजन

अंशुल सरदाना की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन