हिसार

सामाजिक संस्था हेल्प टीम युवा कबड्डी खिलाड़ी विकास पूनिया को किया सम्मानित

पंजाब में आयेाजित कबड्डी टूर्नामेंट में मोटरसाइकिल जीतकर गांव का नाम रोशन करने पर किया गया सम्मानित

हिसार,
गांव सातरोड खुर्द के विकास पूनिया ने गत दिनों पंजाब प्रदेश में आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट में मोटरसाइकिल जीतकर गांव सातरोड़ का नाम पूरे देश में रोशन किया। गांव को यह गौरव दिलाने पर विकास को गांव सातरोड़ की एक सामाजिक संस्था हेल्प टीम सातरोड़ (एचटीएस) की तरफ से लोक कलाकार विकास सातरोड़, सचिन पूनिया, सुनील उर्फ कालिया पहलवान, ओमबीर स्याहड़वा, कर्ण सिंह दलाल व आनंद स्याहड़वा ने सम्मानित किया।
विकास पूनिया 21 साल की उम्र में ही अनेक जीत अपने नाम दर्ज कर चुका है। बचपन से ही खेल में रूचि के कारण विकास ने गांव में ही खेलना शुरू किया। उसके बाद अपने खेल को निखारने के लिए विकास ने हिसार की एकेडमी में खेलना शुरू किया। एक पैर का दो बार ऑपरेशन होने के बावजूद भी विकास ने हार नहीं मानी व निरंतर अपनी प्रैक्टिस को जारी रखा। लोक कलाकार विकास सातरोड़ ने बताया कि गांव में बहुत सी प्रतिभा ऐसी होती हैं जिन्हें सही मार्गदर्शन ना मिलने के कारण वो सही मुकाम पर नहीं पहुंच पाते। खिलाड़ी सही मार्गदर्शन के अभाव में कई बार नशे की तरफ अग्रसर हो जाता है, जिससे वो उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाता जहां तक उसकी प्रतिभा होती है। विकास सातरोड़ ने बताया कि हैल्प टीम सातरोड़ लॉकडाउन से लेकर अब तक अनेक सामाजिक कार्य कर चुकी है। इस दौरान अनेक मजबूर लोगों को भोजन करवाना, बीमारों का ईलाज करवाना व गरीबों को गर्म कपड़े वितरित करना आदि टीम द्वारा जारी है। आगे भी समस्त गांव वासीयों के सहयोग से यह टीम इसी तरह गांव के स्तर पर सामाजिक कार्य करती रहेगी। टीम के मुख्य सदस्य लोक गायक विकास सातरोड़, मोहित दुबे, विजय शर्मा, राजेश दूबे, सुमित शर्मा, सचिन पूनिया, कर्मवीर उर्फ बब्बल व सिकंदर आदि हैं।

Related posts

हिसार : बरसाती पानी में डूबने से 15 वर्षीय नाबालिग की मौत

पीटीआई अध्यापकों का रोजगार बचाने के लिए कदम उठाए राज्य सरकार : समिति

विश्व रक्तदाता दिवस पर 406 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान