हिसार

मेयर व निगम आयुक्त ने हरी झंडी दिखा महाअभियान का किया आगाज

विभिन्न सरकारी विभागों व संस्थाओं ने दिया सहयोग, अधिकारियों, पार्षद व कर्मचारियों के अलावा सामाजिक संस्थाओं ने दिया संभाली कमान

हिसार,
नगर निगम के स्वच्छता महाअभियान का आज मेयर गौतम सरदाना, निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग व सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने हरी झंडी दिखाकर आगाज किया। नगर निगम कार्यालय से जेसीबी और ट्रेक्टर ट्रालियों को स्वच्छता महाअभियान के लिए रवाना किया गया। चीफ इंजीनियर रामजीलाल की देखरेख में शाम पांच बजे तक स्वच्छता अभियान चला। इस अभियान के दौरान शहर से खाली प्लाटों व मुख्य डंपिंग प्वाइंट से कूड़ा व मलबा उठाया गया जो विभिन्न वार्डों के खाली प्लाटों, सरकारी जगहों और खुले में डाला गया था। उन सभी जगहों को निगम अधिकारियों द्वारा चिन्हित किया गया, ताकि उन जगहों पर कूड़ा नहीं डालने को लेकर साइन बोर्ड लगाये जा सकें। दोपहर 2 बजे तक शहर के विभिन्न वार्डों से 250 ट्रेक्टर ट्राली मलबा व कचरा उठाया गया। प्रत्येक वार्ड में एक जेसीबी व चार ट्रेक्टर ट्राली लगाई गई है। महाअभियान शुरू करने से पहले पहले मेयर गौतम सरदाना, निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी व चीफ इंजीनियर रामजीलाल ने सफाई अधिकारियों, सफाई दरोगाओं व अन्य कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।
मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि महा स्वच्छता अभियान शहर को कूड़े व गंदगी से मुक्त करने के लिए चलाया गया है। इस अभियान के तहत जनता को जागरूक किया जाएगा कि वह खुले में कचरा न डाले और शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में अपना योगदान दें। हिसार को ग्रीन हिसार, क्लीन हिसार बनाना हमारा लक्ष्य है और जनता के सहयोग से हमें कामयाबी जरूरी मिलेगी।
निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता अभियान आज चलाया गया है। अभियान में नगर निगम के अलावा अन्य सरकारी विभागों ने सहयोग किया है। शहरवासियों से अपील है कि खुले में कचरा व मलबा न डाले। अपने घर व आस पास को स्वच्छ रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए खुले में कचरा व मलबा न फैलायें। जनता के सहयोग से ही आज स्वच्छता महाअभियान कामयाब हो पाया है।
इस अवसर पर डिप्टी मेयर जयवीर गुजर, अनिल जैन, एक्सईएन जयवीर सिंह डूडी, एक्सईएन संदीप, एक्सईएन एचके शर्मा, एमई प्रवीण वर्मा, एमई संदीप बैनीवाल, एमई प्रवीण गंगवानी, जेई प्रवीण चैहान, जेई प्रवीण शर्मा, जेई गंगाधर, जेई अंकुर, जेई प्रवीण न्योली, जेई रामदिया शर्मा, एसआई बलजीत, एसओ विक्रम, सीएसआई सुभाष सैनी, सीएसआई देवेंद्र बिश्नोई, नगरपालिका कर्मचारी संघ प्रधान प्रवीण कुमार, एएसआई संदीप, एएसआई सुरेंद्र हुड्डा, एएसआई कपिल, एएसआई राहुल आदि मौजूद रहे।

Related posts

पोल्ट्री फार्मरों ने निजी कंपनी के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk

प्रेमी जोड़े ने बताया जान का खतरा, मांगी पुलिस सुरक्षा

एयरपोर्ट से हरित व खुशहाल होंगे आसपास के गांव : एडीसी