हिसार

आर्ट ऑफ लिविंग का सुदर्शन क्रिया फॉलोअप रविवार को : गुप्ता

हिसार,
आर्ट ऑफ लिविंग की हिसार इकाई की ओर से 20 दिसंबर को सुबह 6.30 से 8.30 बजे तक श्री श्री रविशंकर की पवित्र वाणी में राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन दिव्य-सुदर्शन क्रिया फॉलोअप का आयोजन किया जाएगा। सुमेरु संध्या एंव मीडिया स्टेट कॉर्डिनेटर नीरज गुप्ता ने बताया कि जिन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग पार्ट 1 कोर्स या येस प्लस कोर्स पूरा किया हैं, उन सभी सदस्यों के लिए, संपूर्ण विश्वभर में आर्ट ऑफ लिविंग के केन्द्र, साप्ताहिक सत्र आयोजित करते हैं। इस कार्यक्रम के दौरान साधक संगीतमय योगासन, सूर्य-नमस्कार,पद्म साधना, ध्यान, प्राणायाम तथा दिव्य सुदर्शन क्रिया का अभ्यास करते हुए परमानन्द एवं दिव्य-ऊर्जा की सुखद अनुभूति अर्जित कर पाएंगे। यह सत्र आर्ट ऑफ लिविंग के प्रशिक्षक नि:शुल्क संचालित करते हैं। अन्य आर्ट ऑफ लिविंग सहभागियों के साथ, आप अपनी सांसों की प्रक्रियाओं के अनुभव दोहरा सकते हैं, तथा दैनिक अभ्यास को पुन:स्थापित कर पाते हैं।

Related posts

जजना नेता विनय वत्स ने गऊओं के लिए हरे चारे का किया प्रबंध

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में सड़क पर बना ‘स्विमिंग पूल’, बच्चों ने जमकर की मस्ती

Jeewan Aadhar Editor Desk

भारतीय संस्कृति में तुलसी का है आध्यात्मिक और आयुर्वेदिक महत्व : मोनिका सरदाना

Jeewan Aadhar Editor Desk