हिसार

‘नो योअर एचबी’ अभियान के तहत 121 महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य जांचा

स्वस्थ मिले 39 महिलाओं व बच्चों को प्रशासन ने किया सम्मानित

हिसार,
जिला को एनीमिया मुक्त करने की दिशा में आरंभ किए गए ‘नो योअर एचबी’ अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। हीमोग्लोबिन स्तर की जांच के लिए चलाई गई ‘हीम’ वैन में स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास महिलाएं और बच्चे स्वयं अपनी जांच के लिए आगे आ रहे हैं। सेक्टर 13, 16 व 17 में चलाए गए अभियान के दौरान कुल 121 महिलाओं व बच्चों में हीमोग्लोबिन स्तर को जांचा गया। इनमें से 69 में एनीमिया के हल्के लक्षण पाए गए, यानि इनका एचबी स्तर 9 ग्राम से 11.9 ग्राम के बीच में था जबकि 8 में एनीमिया के लक्षण चिंताजनक पाए गए। इनका एचबी स्तर 7 ग्राम से 8.9 ग्राम के बीच में था, 5 महिलाओं में एनीमिया के गंभीर लक्षण पाए गए, इनका एचबी स्तर 7 ग्राम से भी कम था। जांच के दौरान 39 महिलाएं व बच्चे बिल्कुल स्वस्थ मिले। इनका हीमोग्लोबिन स्तर 12 ग्राम या इससे ऊपर पाया गया। इन सभी को जिला प्रशासन की ओर से प्रशंसा पत्र वितरित किए गए। इसके अतिरिक्त जिन महिलाओं व बच्चों का हीमोग्लोबिन स्तर निर्धारित स्तर से नीचे था, उन्हें 1 माह के लिए आयरन, फॉलिक एसिड तथा अन्य दवाइयां निशुल्क वितरित की गई।
उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी ने कहा कि ‘हीम’ वैन वैन नगर-निगम एरिया में महिलाओं व बच्चों में हीमोग्लोबिन स्तर को जांचने के लिए चलाई गई हैं। एनीमिया मुक्त हिसार अभियान के तहत एक माह तक विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं व बच्चों की जांच कर उन्हें एनीमिया से बचाव के उपाय बताए जाएंगे।

Related posts

हिसार : मेडिकल आफिसर,ऑपरेटर, आदमपुर के बोगा मंडी महिला सहित 6 मिले कोरोना पॉजिटिव

दोबारा गणना करवाकर अधिकारियों की कारस्तानी बेनकाब करे सरकार : श्योराण

निराशाजनक रहा बजट, जनविरोधी नीतियों के कारण जनता ने भाजपा को ठुकराया—कुलदीप बिश्नोई