हिसार

मिशन चहक : आजाद नगर क्षेत्र की घरेलू महिला कामगारों के लिए चौथा शिविर 24 को : लोहान

हिसार,
मिशन चहक के तहत आजाद नगर क्षेत्र की घरेलू महिला कामगारों के लिए 24 दिसंबर को चौथा शिविर लगाया जाएगा। शिविर का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के समीप बने सामुदायिक केंद्र में दोपहर 12 से 2 बजे तक किया जाएगा।
शिविर के संयोजक एवं रैडक्रॉस सोसायटी के सचिव रविंद्र लोहान ने बताया कि शिविर के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर घरेलू महिला कामगारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी। प्रदर्शनी में महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला अटोर्नी, स्वास्थ्य विभाग, वन स्टॉप सेंटर के अधिकारी व कर्मचारी, जिला बाल तथा महिला सरंक्षण अधिकारी, रैडक्रॉस, श्रम विभाग, समाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कल्याण विभाग इत्यादि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Related posts

13 नवंबर को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज चालक ने पर्स लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय

Jeewan Aadhar Editor Desk

हिसार में गैंगवार के चलते मुकेश सैनी की हत्या—सामने आया बड़ा कारण