फतेहाबाद

4 युवक…8600 गोलियां..पुलिस न पकड़ती तो न जानें करते कितनी जिंदगी तबाह!

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
4 युवक अलग—अलग स्थान पर पुलिस की गिरफ्त में आए है। उनके पास युवाओं की रगों में दौड़ना वाले खुन को खराब करने वाली 8600 नशीली गोलियां बरामद हुई है। ये गोलियां सरकार द्वारा प्रतिबंधित है।
जानकारी के मुताबिक, एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने नेशनल हाइवे गांव भोड़ा होशनाक के नजदीक नाकाबंदी के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों को 7000 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम संजय उर्फ मुन्ना निवासी हंस कालोनी फतेहाबाद व गगन कुमार निवासी डीसी कालोनी फतेहाबाद बताया है।
एएसआई सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में गांव भोड़ा होशनाक में नहर पुल पर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग के दौरान अग्रोहा की ओर से स्कूटी पर आ रहे दो युवकों को शक के आधार पर रोककर उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 7 हजार नशीली प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुई।
दूसरे मामले में स्पेशल स्टाफ पुलिस ने टोहाना क्षेत्र में गश्त के दौरान स्कूटी सवार दो युवकों को 1500 नशीली प्रतिबंधित गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम सुखजीत सिंह उर्फ सुक्खी निवासी लहराथेह (शक्करपुरा) व मनजीत सिंह निवासी जुल्हेड़ा जिला जींद बताया। पुलिस ने इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से इन्हें असली सप्लायर बारे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया।

Related posts

8 करोड़ की बिल्डिंग..सरिया लगा एक तिहाई और स्टील लगा स्क्रैप का! अब विंडो पर शिकायत

रक्तदान करके मनाया शहीदी पर्व

Jeewan Aadhar Editor Desk

केजरीवाल पर बोले बराला—ऐसे लोगों को प्रदेश की जनता नहीं देगी भाव